गया (इमामगंज):कोरोना के बढ़ते प्रभाव को लेकर बिहार सरकार ने शाम 6 बजे से दुकान बंद करने और नाइट कर्फ्यू लगाने की घोषणा की थी. वहीं इसे लेकर इमामगंज प्रखंड क्षेत्र में नाइट कर्फ्यू का असर दिख रहा है. शाम के 6 बजते ही दुकानों के शटर गिर जा रहे हैं. शाम सात बजते ही सड़कों पर सन्नाटा पसर जा रहा है.
ये भी पढ़ें:बिहार में कोरोना के कारण नाइट कर्फ्यू, जानिए नए दिशा निर्देश
इमामगंज प्रखंड के रानीगंज, इमामगंज, पकरी गुरीया, सुहैल सलैया, गंगटी बाजारों में रात आठ बजे से ही सन्नाटा दिखने लगता है. शाम सात बजे के बाद इमामगंज की मुख्य सड़कों पर सिर्फ इक्का-दुक्का बड़ी गाड़ियां ही चलती हुई नजर आती हैं.
नाइट कर्फ्यू का सख्ती से पालन
वहीं इस बंद और नाइट कर्फ्यू का सख्ती से पालन करवाने के लिए स्थानीय बीडीओ जयकिशन कुमार और स्थानीय थाने की पुलिस शाम 6 बजते ही अपने दल-बल के साथ कार्यालय से निकल जाती है. इमामगंज और रानीगंज बाजार में घूम-घूम कर माइकिंग के माध्यम से बाजार वासियों को कोरोना गाइडलाइन पालन करवाने के लिए लोगों को लगातार निर्देश दिया जाता है. ताकि बाजार वासियों को शाम 6 बजे के बाद दुकान बंद करते समय कोई अप्रिय घटना ना हो.
ये भी पढ़ें:कांग्रेस नेता ने की ट्रेन के कोच में आइसोलेशन वार्ड बनाने की मांग, DM बोले- अभी जरूरत नहीं
सरकार के निर्देश का पालन
इसके साथ ही सरकार के द्वारा दिए हुए निर्देश का पालन भी हो रहा है और दुकानदारों को उनकी दुकान बंद करते समय सुरक्षा भी मुहैया हो रही है. लेकिन इमामगंज और रानीगंज के बाजारवासी शाम 6 बजे समय के पहले अपनी दुकान का शटर गिरा कर लॉक कर दे रहे हैं. इससे प्रशासन को उनकी दुकान को बंद कराने में कोई कड़ा एक्शन नहीं लेना पड़ रहा है.