बिहार

bihar

गया में भूखे फंसे थे MP के 85 पिंडदानी, मदद के लिए Etv भारत को कहा- Thanks

By

Published : Mar 28, 2020, 6:50 PM IST

Updated : Mar 28, 2020, 7:11 PM IST

देशभर में लॉक डाउन की लागू है, ऐसे में जिंदगी थम सी गई है. वहीं, ईटीवी भारत लगातार जन सरोकार कर उन तमाम लोगों की मदद कर रहा है, जो इस लॉक डाउन की वजह से अपने घर से दूर फंसे हुए हैं.

ईटीवी भारत की खबर का असर
ईटीवी भारत की खबर का असर

गया:मोक्ष की नगरी गया में ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है. यहां लॉक डाउन के चलते एक नहीं, 85 पिंडदानी फंसे हुए थे. जिनके पास खाने को कुछ नहीं था. ईटीवी भारत के माध्यम से भूखे पिंडदानियों ने प्रशासन से गुहार लगाते हुए खाने और सुरक्षित घर पहुंचाने की मांग की. इसके बाद, जो हुआ उससे सभी के चेहरे खिल उठे.

गया जी में मध्यप्रदेश से आये 85 पिंडदानी फंस हुए थे. पिंडदानियों ने ईटीवी भारत के माध्यम से गुहार लगायी कि सरकार हमारे खाने और जाने की व्यवस्था करे. इसके बाद ईटीवी भारत ने पहल करते हुए पूरी सूचना टिकारी से जदयू विधायक को दी. टिकारी विधायक ने तुरंत इसपर एक्शन लेते हुए पिंडदानियों के लिए फूड पैकेट की व्यवस्था शुरू कर दी.

ईटीवी भारत की खबर का असर

'कुछ ही घंटों में-ईटीवी भारत की खबर का असर'
वहीं, खाने के सामान देखकर सभी पिंडदानी के चेहरे पर मुस्कान सी आ गई थी. सभी लोगों ने ईटीवी भारत को शुक्रिया कहा. पिंडदानी वीरू लाल देवड़ा ने कहा कि कुछ घंटे पहले हम लोगों की गुहार और समस्या को सुना था. अब खाना मिल गया है. हम सभी लोग ईटीवी भारत को शुक्रिया कहते हैं.

परेशान थे पिंडदानी

परिवार के साथ आयी पूजा वैरागी ने कहा कि ईटीवी भारत ने कुछ ही घंटे पहले हमारी पीड़ा और दर्द को सुना. उन्होंने जन प्रतिनिधियों को इस बारे में अवगत कराया. इसके बाद तुरंत हमें खाना मिला. हम सभी ईटीवी भारत को धन्यवाद कहते हैं.

'23 मार्च को जाना था घर'
सभी पिंडदानी 20 मार्च को गया पहुंचे थे, जिनकी वापिसी की 23 मार्च को होनी थी. लेकिन जनता कर्फ्यू की वजह से यह ट्रेन रद्द कर दी गयी. उसके बाद देशभर में लागू हुए लॉक डाउन ने इन सभी को गया में कैद कर दिया. ये सभी यहां डरे-सहमे भी थे.

एमपी के कई जिलों से आये थे पिंडदानी

ईटीवी भारत ने किया सरोकार-Lockdown की वजह से गया में फंसा इंदौर से आया पिंडदानियों का ग्रुप, सरकार से लगाई मदद की गुहार

सभी को किया गया घर वापिसी
वहीं, टिकारी विधायक को 85 पिंडदानियों के फंसे और भूखे रहने के सूचना मिली तो उन्होंने ने पटना बैठे-बैठे अपने भाई को कहा जल्द से जल्द उन तक खाने का सामान पहुंचा दिया जाए. विधायक के भाई उत्तम कुशवाहा ने एक टेम्पो में पर्याप्त मात्रा में सामान पिंडदानियों तक पहुंचाया. उत्तम कुशवाहा ने कहा गया अतिथि देवो भव: के भाव से चलता है. यहां तीर्थयात्रियों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसका ख्याल पूरा गयावासी रखते हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला प्रशासन ने मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों से आये 85 पिंडदानी को मेडिकल जांच करवाकर बस के माध्यम से भेज दिया है.

Last Updated : Mar 28, 2020, 7:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details