बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नव विवाहित जोड़े को हथियार से काटा, फिर पेट्रोल छिड़क कर जला डाला - Gaya

ये घटना गया के वजीरगंज थाना क्षेत्र के कारीसोवा गांव की है, जहां इंटरकास्ट मैरिज करने वाले प्रेमी जोड़े को सजा-ए- मौत दी गई.

नव विवाहित जोड़े

By

Published : Feb 12, 2019, 1:21 PM IST

गयाः बिहार में दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. यहां इंटरकास्ट मैरिज करने वाले एक प्रेमी जोड़े को दर्दनाक मौत दे दी गई. उसके बाद दोनों के शव को जला दिया गया. घटना गया के मानपुर स्थित मनियारा गांव की है.

बताया जाता है कि गया के वजीरगंज थाना क्षेत्र के कारीसोवा गांव के निवासी विकास को 10वीं कक्षा में पढऩे वाली सोनी से प्रेम हो गया. जो विकास कि कोचिंग में पढ़ने के लिए रोजाना आती थी. डेढ़ माह पूर्व दोनों घर से फरार हो गए और किसी मंदिर में शादी रचा ली. एक सप्ताह बाद दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

बयान देता मृतक युवक का भाई

जेल भेजा गया था विकास
गिरफ्तार करके विकास को जेल भेज दिया गया. सोनी को परिजनों के हवाले कर दिया गया. जब विकास जेल से छूटा तो फिर दोनों में बातचीत होने लगी. सेलफोन से कॉल कर सोनी ने मिलने के लिए विकास को बुलाया. गांव के पुल के पास सोनी के परिजनों ने विकास को पकड़ लिया और जमकर पीटा, फिर हत्या कर शव को नदी के किनारे गाड़ दिया.

मृतक युवती की फाइल फोटो

घरवालों ने दोनों को जलाया
जब सोनी ने विरोध किया तो परिजनों ने विकास को जिंदा बताया. सोनी को भी विकास से मिलाने के बहाने गांव की नदी किनारे ले गए और वहां उसकी भी हत्या कर दी. बाद में दोनों के शव जला दिया गया. फिलहाल पुलिस ने मृतक विकास के परिजनों के बयान पर लड़की के पिता बालेश्वर यादव, चाचा महेश यादव और रिश्तेदार श्रवण कुमार को गिरफ्तार कर लिया है, जिनसे पूछताछ जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details