बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गयाः कोरोना से बचाव को लेकर बिल्डिंग निर्माण में किया जा रहा नया प्रयोग - हॉस्पिटल लिफ्ट

भूकंपरोधी भवन की तर्ज पर गया के बिल्डर कोरोना संक्रमण से बचाव को ध्यान में रखकर बिल्डिंग का निर्माण कर रहे हैं. ग्राहक भी दी जा रही सुविधाओं से खासे प्रभावित दिख रहे हैं.

gaya
gaya

By

Published : Jul 14, 2020, 6:11 PM IST

गयाः कोरोना वायरस ने हर व्यवसाय की कमर तोड़ दी है. उससे ज्यादा कोरोना से बचाव को लेकर लागू लॉकडाउन ने कंस्ट्रक्शन कारोबार को बर्बाद कर दिया है. कोरोना काल में ग्राहकों को लुभाने के लिए जिले की एक कंस्ट्रक्शन कंपनी बिल्डिंग बनाने के लिए नए प्रयोग कर रही है. जिससे लोग कोरोना के भय से मुक्त होकर फ्लैट खरीद पाए.

किए गए कई प्रयोग
दरअसल, अब तक बिल्डरों का ध्यान भूकंपरोधी इमारतें बनाने पर था लेकिन बिल्डिंग कारोबार के भविष्य को लेकर चिंतित गया के बिल्डर ने कोरोना को लेकर नई कवायद शुरू कर दी है. इस महामारी से बचाव के इंतजाम के लिए नई इमारतों के निर्माण में बिल्डर ने कई प्रयोग और बदलाव किए हैं.

देखें रिपोर्ट

कोरोना से बचाव के इंतजाम
गया शहर से 5 किलोमीटर दूर बीथो मोड़ के पास एक निजी कंस्ट्रक्शन कंपनी 210 फ्लैट के 8 बिल्डिंग का निर्माण कर रही है. इसकी खासियत यह है कि यह भूकंपरोधी है. साथ ही इसमें कोरोना से बचाव के लिए पूरे इंतजाम किए गए हैं.

तैयार की जा रही बिल्डिंग

सैनेटाइज टनल और हॉस्पिटल लिफ्ट की व्यवस्था
बिल्डिंग निर्माण में लगे मजदूर ने बताया कि पहले बिल्डिंग भूकंपरोधी बन रही थी लेकिन लॉकडाउन लागू होने के बाद इसके ढांचे में बदलाव किया गया है. जिससे कई काम को दो बार करना पड़ रहा है. मजदूर ने बताया कि पहले हमलोग सैनेटाइज टनल और हॉस्पिटल लिफ्ट के लिए जगह तैयार कर उसका बेस बना रहे हैं.

सोशल डिस्टेंस का रखा गया ध्यान

पहली बार हो रहा ऐसा प्रयोग
बिल्डिंग के इंजीनियर ने बताया इस अपार्टमेंट में 210 फ्लैट का निर्माण किया जा रहा है. निर्माण कार्य में कोरोना से बचाव को लेकर बदलाव किया गया है. पहले सड़क सिर्फ दो तरफ थी अब चारो तरफ सड़क है. हर फ्लैट के बीच डिस्टेंस का ख्याल रखा गया है. गलियारा और सीढ़ी की संख्या बढाने के साथ उसका आकार भी बढ़ाया गया है. सैनेटाइज टनल और हॉस्पिटल लिफ्ट को हमलोगों ने इसमें ऐड किया है. उन्होंने कहा कि मेरी जानकारी में ऐसा पहला प्रयोग बिहार सिर्फ गया में हो रहा है.

ग्राहक हैं प्रभावित
फ्लैट लेने के इच्छुक ग्राहक ने बताया कि बिल्डिंग की खासियत को जानकर हमलोग काफी प्रभावित हैं. यहां हर फ्लैट के लिए अलग पानी की टंकी, हॉस्पिटल लिफ्ट और सैनेटाइज टनल की सुविधाएं दी जा रही हैं. जो काफी अच्छी है.

काम करते मजदूर

क्वारंटीन की सुविधा
वहीं, बिल्डर ने बताया कि बिल्डिंग बनाने की शुरुआत होने के साथ ही देश में कोरोना महामारी फैल गई. जिसकी वजह से काम होना बंद हो गया. अब जब वापस बिल्डिंग का काम शुरू हुआ है तो हमलोगों ने कई बदलाव किए हैं. बिल्डिंग में क्वारंटीन की सुविधा के लिए जगह रखी गई है ताकि भविष्य में जरूरत पड़ने पर इसका इस्तेमाल किया जा सके.

'अधिक संख्या में बन सकता था फ्लैट'
बिल्डर ने बताया कि बिल्डिंग में एंबुलेंस के रुकने और एंबुलेंस को आने-जाने में कोई भी दिक्कत न हो इसकी सुविधा दी गई है. साथ ही कई लिफ्ट और आने-जाने के रास्ते को चौड़ा किया गया है. उन्होंने बताया कि अगर यह सब सुविधाएं नहीं दी जाती तो अधिक संख्या में फ्लैट बन सकता था.

कंस्ट्रक्शन का कारोबार
बिहार में कोई बिल्डर पहली बार कोरोना से बचाव के लिए बिल्डिंग निर्माण में नया प्रयोग कर रहा है. बिल्डर की मानें तो अगर वह इस तरह का प्रयोग नहीं करेंगे तो उन्हें करोड़ो की बचत होगी. बहरहाल कंस्ट्रक्शन कारोबार में इस तरह का प्रयोग होने से ग्राहक तो मिलेंगे ही साथ ही कोरोना से बचाव के लिए उचित व्यवस्था भी उपलब्ध हो पाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details