गया: 54 घंटे के लंबे इंतजार के बाद एयर फोर्स के विंग कमांडर अभिनंदन सही सलामत अपने वतन वापस आ गए हैं. इस खुशी में पूरा देश झूम रहा है. इसी खुशनुमा माहौल में गया के एक निजी अस्पताल में शुक्रवार को जन्मे बच्चे का नाम परिजनों ने अभिनंदन रखाा.
दरअसल, बिहार के मुंगेर जिले के बहादुर नगर थाने के कुतबपुर गांव के रहने वाले ओमप्रकाश कुमार और अलका कुमारी के शुक्रवार को पुत्र की प्राप्ति हुई. बच्चे का जन्म गुरुवार शाम 5 बजकर 50 मिनट पर बच्चे का जन्म हुआ.
डाटा एंट्री का काम करते ओमप्रकाश
ओमप्रकाश गया में ही निजी कंपनी में डाटा एंट्री का काम करते हैं. ओमप्रकाश ने बताया की शाम से ही खबर आ रही थी कि बहादुर विंग कमांडर अभिनंदन भारत की सरजमीं पर वापस आ रहे हैं. इसी खबर के बीच उनके बेटे का जन्म हुआ.
विंग कमांडर के नाम पर बच्चे का नाम रखा गया अभिनंदन विंग कमांडर के नाम पर रखा गया नाम
इसी खुशी में परिवारवालों ने बच्चे का नाम अभिनंदन रखा. ओमप्रकाश ने बताया कि अभिनंदन नाम रखने के पीछे की वजह विंग कमांडर की बहादुरी है. उनका बच्चा भी काफी संघर्ष करने के बाद इस धरती पर आया है, जैसे विंग कमांडर अभिनंदन अपनी धरती पर आए है.
दादी चाहती है पोता भी बने बहादुर
ओमप्रकाश की मां और बच्चे की दादी ने बताया कि परिवार के लोगों की सहमति से उनके पोते का नाम अभिनंदन रखा गया है. वो चाहती हैं कि उनका पोता भी विंग कमांडर जैसा बहादुर बने और बड़ा होकर वो भी देश की रक्षा करे.
जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ्य
अस्पताल प्रबंधक विमलेश ने बताया कि शुक्रवार की शाम इस अस्पताल में एक बच्चे का जन्म हुआ. उसका नाम उसके परिवार वाले ने विंग कमांडर के नाम पर अभिनंदन रखा है. पूरे अस्पताल को जब इसकी जानकारी हुई तो पूरे अस्पताल में खुशी का माहौल छा गया. अस्पताल प्रबंधन के तरफ से मां औ बच्चे दोनों का ख्याल रखा जा रहा है, दोनों अब स्वस्थ्य हैं.