गया: 9 बटालियन एनडीआरएफ की टीम गया पहुंची. जहां शहर के गांधी मैदान में 6 बिहार बटालियन एनसीसी कैडेट्स को कोरोना से संबंधित कई अहम जानकारियां दी गई. इस मौके पर एनडीआरएफ के टीम के सदस्यों के अलावा एनसीसी के कई अधिकारी और कैडेट्स मौजूद थे. एनडीआरएफ की टीम ने कोरोना वायरस को लेकर एनसीसी कैडेटों को प्रशिक्षण दिया.
NDRF की टीम पहुंची गया, कोविड-19 के बारे में एनसीसी कैडेटों दिया प्रशिक्षण - कोरोना वायरस
9 बटालियन एनडीआरएफ की टीम पहुंची गया. जहां टीम ने शहर के गांधी मैदान में कोविड-19 को लेकर एनसीसी कैडेटों को प्रशिक्षण दिया. प्रशिक्षण के बाद एनसीसी कैडेट्स शहर के भीड़-भाड़ वाले इलाके में जाकर लोगों को इस वायरस को लेकर जागरूकता और बचाव के बारे में जानकारी देगी.
'एनसीसी सामाजिक कार्यों के प्रति हमेशा जागरूक'
इस मौके पर 6 बिहार बटालियन एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल जयेश के.अर्धवायु ने कहा कि एनसीसी के कैडेट्स सामाजिक कार्यों के प्रति हमेशा जागरूक रहते हैं. यही वजह है कि जिला प्रशासन ने लोगों को जागरूक करने को लेकर एनसीसी से मदद मांगी थी. जिसे एनसीसी ने स्वीकार किया था.आज पटना से एनडीआरएफ की टीम गया पहुंची है. टीम ने एनसीसी कैडेट्स को प्रशिक्षण दिया है. उन्होंने कहा कि टीम द्वारा दी गई जानकारियों को एनसीसी कैडेट्स शहर के गांधी मैदान और मानपुर की सब्जी मंडी में आने वाले लोगों को जागरूक करेगी. इसके साथ ही जरूरी कार्यों पर बाजार निकलने के दौरन कैसे सोशल डिस्टेसिंग का पालन करे. इसको लेकर भी लोगों को जागरूक करेगी.
एनसीसी कैडेटों को दिया गया प्रशिक्षण
गौरतलब है कि 9 बटालियन एनडीआरएफ की टीम ने एनसीसी कैडेटों को कोरोना वायरस के प्रति प्रशिक्षित किया. टीम ने प्रशिक्षण के दौरान कोरोना वायरस से उत्पन्न होने और उसके फैलने के बारे में जानकारियां दी. इसे साथ ही इससे बचाव, साफ-सफाई, हाथों को सही तरीके से धोने सहित कई जानकारियां दी गई है. प्रशिक्षण के बाद एनसीसी के कैडेट्स शहर के गांधी मैदान, मानपुर सब्जी मंडी समेत अन्य भीड़-भाड़ वाले इलाके में जाकर लोगों को इस वायरस के प्रति जागरूक करेगी.