गया: जहानाबाद लोकसभा से एनडीए प्रत्याशी चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी ने चुनाव प्रचार के अंतिम दिन एक चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने जहां एनडीए सरकार की जमकर तारीफ की. वहीं, आरजेडी की पूर्ववर्ती सरकार पर जमकर निशाना साधा.
'जनता एनडीए को ही वोट देगी'
इस दौरान चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी ने कहा कि जिस तरह से चुनाव प्रसार हुआ है. इस हिसाब से हमें उम्मीद है कि जहानाबाद की जनता एनडीए को ही वोट देगी और हमारी जीत सुनिश्चित है. उन्होंने विपक्ष के महागठबंधन के प्रत्याशी डॉ. सुरेंद्र प्रसाद यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि वे किस छवि और प्रवृत्ति के आदमी है ? यह किसी को बताने की जरूरत नहीं है. जनता सब कुछ समझ रही है.
'ब्रह्मर्षि समाज का वोट भी NDA को मिलेगा'
एनडीए प्रत्याशी ने कहा कि इस बार जनता ने एनडीए को ही वोट देने का मन बनाया है. वहीं जहानाबाद के वर्तमान सांसद अरुण सिंह से सीधी टक्कर के सवाल पर उन्होंने कहा कि ब्रह्मर्षि समाज का वोट इस बार एनडीए के साथ है. ब्रह्मर्षि समाज के लोगों के साथ जो बातचीत हुई है उससे यह जगजाहिर है कि इस बार इस समाज का वोट उन्हें ही मिलने वाला है.