गया: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में गया में एनडीए का प्रदर्शन बिल्कुल फीका रहा. 2010 के विधानसभा चुनाव में एनडीए में जदयू शामिल था. वहीं 2010 के चुनाव में एनडीए ने दस सीटों में से 9 सीटों पर कब्जा जमाया था. 2020 में एनडीए ने पांच सीटों पर कब्जा जमाया, लेकिन इन पांच सीटों में जदयू का एक भी सीट शामिल नहीं है.
जेडीयू की एक भी सीट पर जीत नहीं
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में एनडीए जादुई आंकड़ों को पार कर बिहार की सत्ता को हासिल कर लिया है. मगध की राजधानी कही जाने वाली गया में एनडीए औंधे मुंह गिर गया. सुशासन के मुखिया कहे जाने वाली नीतीश कुमार की पार्टी एक भी सीट नहीं जीत पाई.
जदयू को राजद ने दी शिकस्त
जिले में एनडीए ने टाउन विधानसभा, टिकारी, इमामगंज, वजीरगंज और बाराचट्टी विधानसभा में जीत हासिल किया. वहीं जदयू अतरी, शेरघाटी और बेलागंज विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रही थी. इन तीनों विधानसभा में जदयू को राजद ने शिकस्त दी है.