गया: गया से जदयू प्रत्याशी विजय मांझी अपनी जीत को लेकर पूरी तरह निश्चिंत हैं. उन्होंने कहा है कि वह महागठबंधन के प्रत्याशी और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को पछाड़ कर भारी मतों के अंतर से जीतेंगे. पहले रूझान के बाद एनडीए बढ़त कायम किए हुए है.
पहले रूझान के बाद बोले विजय मांझी- हमारी जीत तय है - एनडीए
भारतीय जनता पार्टी की परंपरागत सीट रहा गया इसबार एनडीए में सीट बंटवारे के तहत जदयू के पास गया था. जदयू ने यहां से विजय मांझी को टिकट दिया है और उनका सीधा मुकाबला महागठबंधन से हम के प्रत्याशी और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी से है.
विजय मांझी ने कहा कि उनकी जीत तय है. एग्जिट पोल के नतीजें भी उनके पक्ष में आए थे. नतीजे भी वही होंगे. एनडीए बिहार के सभी सीटों पर जीतेगी और सत्ता में आएगी.
गया का समीकरण
बता दें कि गया में मुकाबला मांझी बनाम मांझी का है. भारतीय जनता पार्टी की परंपरागत सीट रहा गया इसबार एनडीए में सीट बंटवारे के तहत जदयू के पास गया था. जदयू ने यहां से विजय मांझी को टिकट दिया है और उनका सीधा मुकाबला महागठबंधन से हम के प्रत्याशी और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी से है. यहां मुकाबला काफी दिलचस्प है और जानकारी के मुताबिक गया में जीत-हार का फैसला काफी कम वोटों से भी हो सकता है.