बिहार

bihar

सड़क सुरक्षा माह का समापन, NCC के 120 कैडेट्स को किया गया सम्मानित

By

Published : Feb 19, 2021, 2:10 PM IST

सड़क सुरक्षा माह के समापन कार्यक्रम का आयोजन शहर के गया कॉलेज के बास्केटबॉल ग्राउंड में किया गया. सड़क सुरक्षा माह कार्यक्रम के दौरान 6 बिहार बटालियन के बैनर तले क्विज प्रतियोगिता एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

gaya
एनसीसी कैडेट्स को कमांडिंग ऑफिसर ने किया सम्मानित

गया:सड़क सुरक्षा माह के समापन कार्यक्रम का आयोजन शहर के गया कॉलेज के बास्केटबॉल ग्राउंड में किया गया. कार्यक्रम के दौरान 6 बिहार बटालियन के बैनर तले क्विज प्रतियोगिता एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

ये भी पढ़ें.. 'PMCH होगा देश का सबसे बड़ा अस्पताल, न्याय के साथ विकास पर सरकार गंभीर'

प्रतियोगिता में 6 बिहार बटालियन के अंतर्गत आने वाले यूनिट गया कॉलेज, गौतम बुद्ध महिला कॉलेज, एम.एस. वाई. कॉलेज, शाक्यामुनि कॉलेज के 120 एनसीसी कैडेटों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया. इस दौरान गया कॉलेज के प्राचार्य दिनेश प्रसाद ने एनसीसी कैडेटों की हौसला अफजाई की. इस मौके पर 6 बिहार बटालियन एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल जयेश के. अर्धवायू, कर्नल डीपी सिंह ने एक माह तक उत्कृष्ट कार्य करने वाले एनसीसी कैडेट्स को सम्मानित किया गया.

ये भी पढ़ें.. राज्यपाल के अभिभाषण और शोक श्रद्धांजलि के बाद विधानसभा और विधान परिषद की कार्यवाही स्थगित

'हमलोग 6 बिहार बटालियन के तरफ से लगातार सड़क सुरक्षा माह कार्यक्रम में शामिल होते रहे है. इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया. जिसमें हम सभी लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है. प्रतियोगिताओं में सफल होने वाले कैडेटों को सम्मानित किया गया है. इससे हम सभी एनसीसी कैडेटों का मनोबल बढा है. आगे भी देश हित व समाज हित में हमलोग कार्य करते रहेंगे- सिमरन कुमारी, एनसीसी कैडेट्स

सड़क सुरक्षा का पालन करना सभी का कर्तव्य
मौके पर कमांडिंग ऑफिसर कर्नल जयेश के.अर्धवायू ने कहा कि सड़क सुरक्षा का पालन करना सभी का कर्तव्य है. कार्यक्रम का संचालन गया कॉलेज के एएनऒ आर्दश कुमार गुप्ता ने किया. इस मौके पर सूबेदार अनिल कुमार, हवलदार भूपेंद्र कुमार, सीएचएम धर्मेंद्र कुमार, हवलदार अनिल कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details