गयाः जिले के मैगरा थाना क्षेत्र के हरनी गांव में हुए डबल मर्डर की जिम्मेदारी नक्सलियों ने ली. नक्सलियों ने एक पर्चा चिपका कर सारी बाते कहीं. नक्सलियों के पर्चा को पुलिस ने बरामद किया और जांच में जुट गई है. डीएसपी अजीत कुमार ने कहा कि घटना की जांच हो रही है. सभी बिदुओं से जानकारी जुटा हत्यारों तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है.
नक्सलियों ने पर्चा चिपकाकर गया में हुए डबल मर्डर की ली जिम्मेदारी - मैगरा थाना क्षेत्र
गया में हुए डबल मर्डर हत्याकांड में नक्सलियों ने जिम्मेदारी ली. नक्सलियों ने एक पर्चा चिपका कर सारी बाते कहीं. नक्सलियों के चिपकाए गये पर्चे में पुलिस दलाल व भू-माफिया महेंद्र यादव का सफाया किये जाने की बात कही गई है.
गया में डबल मर्डर
नक्सलियों के चिपकाए गये पर्चे में पुलिस दलाल व भू-माफिया महेंद्र यादव का सफाया किये जाने की बात कही गई है. नक्सलियों ने महेंद्र यादव की हत्या को एक झांकी बताया है और अन्य माफियाओं को ध्वस्त करने की चेतावनी दी है. इसके अलावा गांव-गांव में किसान कमिटी का निर्माण करने की बात कही. निवेदक के तौर पर भाकपा (माओवादी) लिखा है.
डबल मर्डर में नक्सलियों ने ली जिम्मेदारी
बता दें कि शुक्रवार की बीती रात अज्ञात अपराधियों ने हरनी गांव निवासी समाजिक कार्यकर्ता महेंद्र यादव व रामदयाल यादव की गोली मारकर हत्या कर दी थी व एक घायल हो गये थे. मामले के बाद पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुटी है.