बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नक्सलियों ने लेवी नहीं देने पर पुल निर्माण का काम रोका, थाने में प्राथमिकी दर्ज - गया में नक्सलियों ने रेवी की मांग

गया में नक्सलियों ने रेवी की मांग को लेकर पुल निर्माण का काम रोक दिया है. एक दिन पहले नक्सलियों ने कंस्ट्रक्शन कंपनी के कर्मचारियों के साथ मारपीट (Naxalites beat up Employee In Gaya) भी की. यह पुल जमुने नदी में लक्ष्मीपुर और दिघौरा के बीच बनाया जा रहा है.

गया में नक्सलियों ने पुल निर्माण का काम रोका
गया में नक्सलियों ने पुल निर्माण का काम रोका

By

Published : Oct 10, 2022, 11:09 PM IST

गया:बिहार के गया में लेवी नहीं देने पर नक्सलियों ने पुल निर्माण का कार्य रोक (Naxalites Stop Bridge Construction Work in Gaya) दिया. नक्सलियों ने कार्य करा रहे कंस्ट्रक्शन कंपनी के कर्मचारियों के साथ मारपीट के बाद धमकी दी है. जिसके बाद मजदूरों और कंस्ट्रक्शन कंंपनी के कर्मचारियों में दहशत व्याप्त है. इस मामले को लेकर संवेदक ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है.

यह भी पढ़ें:बिहार-झारखंड में सक्रिय 18 लाख का इनामी रिजनल कमांडर विनय यादव समेत तीन नक्सली गिरफ्तार

कंस्ट्रक्शन कंपनी के कर्मचारी से मारपीट: जानकारी के अनुसार बेलागंज के लक्ष्मीपुर के पास जमुने नदी पर पुल निर्माण का काम चल रहा था. इस बीच बीते दिन नक्सली आ धमके और कंस्ट्रक्शन कंपनी के कर्मचारियों और मजदूरों के साथ मारपीट की. साथ ही लेवी की राशि मिलने तक काम नहीं करने को चेताया.नक्सलियों की इस घटना के बाद पुल निर्माण का काम अधर में पड़ गया है. जमुने नदी में लक्ष्मीपुर और दिघौरा के बीच पुल निर्माण का काम किया जा रहा था.

यह भी पढ़ें:रोहतास में 21 साल से फरार कुख्यात नक्सली गिरफ्तार, पुलिस पर हमले समेत कई कांड में था वांछित

निर्माण कंपनी ने की सुरक्षा की मांग: यह निर्माण कार्य ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य प्रमंडल टिकारी के क्षेत्राधिकार में आता है. जिसके संवेदक रियलिटी एडवांस स्ट्रक्चर एंटरप्राइजेज प्राईवेट लिमिटेड के निदेशक मुकेश कुमार हैं. इसी कंस्ट्रक्शन कंपनी के द्वारा पुल निर्माण का कार्य कराया जा रहा था, कि इसी बीच इस तरह की घटना हुई. कंस्ट्रक्शन कंपनी ने बेलागंज थाना में अज्ञात नक्सलियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. साथ ही पुलिस से पुल निर्माण में लगे कंपनी को पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है. शिकायतकर्ता के अनुसार धमकी के बाद मजदूरों और कर्मचारियों में दहशत का माहौल बना हुआ है.




"संवेदक द्वारा दिए गए आवेदन पर अज्ञात नक्सलियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. पुल निर्माण कार्य रोके जाने की घटना के पीछे नक्सली हैं या शरारती तत्व के लोग, इसका जल्द ही खुलासा कर लिया जाएगा"-प्रशांत कमार सिंह, बेलागंज थानाध्यक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details