गया (इमामगंज): भाकपा (माओवादी) की वर्षगांठ मनाने को लेकर नक्सलियों ने जिले के डुमरिया थाना क्षेत्र के मांडर बाजार स्थित यात्री शेड सहित अन्य स्थानों पर पर्चा चिपकाया है. नक्ससलियों द्वारा चिपकाए गए पर्चे में 21 से 27 सितम्बर तक वर्षगांठ के रूप में मनाने की बात कही गई है. जिसके बाद इलाके के लोगों में दहशत का माहौल है.
गया: भाकपा की 16वीं वर्षगांठ मनाने को लेकर नक्सलियों ने चिपकाया पर्चा - इमामगंज
भाकपा (माओवादी) की वर्षगांठ मनाने को लेकर नक्सलियों ने जिले के डुमरिया थाना क्षेत्र के मांडर बाजार स्थित यात्री शेड सहित अन्य स्थानों पर पर्चा चिपकाया है.
पर्चे में भाकपा (माओवादी) ने अपनी 16वीं वर्षगांठ को 21 सितंबर से 27 सितंबर तक राजनीतिक जोश और क्रांतिकारी जज्बे के साथ मनाने का जिक्र किया है. पर्चा संस्थापक शिक्षक और नेता चारू मजुमदार और कन्हाई चटर्जी अमर रहे लिखा है. साथ ही लिखा है भाकपा माओवादी की 16वीं वर्षगांठ पर शपथ लें. साम्राज्यवाद, सामंतवाद और दलाल नौकरशाह पूंजीवादियों को क्रांति की लाल आग में जला डालें. जनता पर युद्ध अभियान और बर्बर ‘मिशन समाधान’ को पूरी तरह परास्त करने के खातिर पार्टी पीएलजीए और संयुक्त मोर्चा को मजबूत करें और विशाल जन आधार क्षेत्र का निर्माण करें.
लोगों में दहशत का माहौल
मौजूदा ब्रह्मणवादी, हिंदुत्ववादी, फासीवादी अर्द्ध औपनिवेशिक, अर्द्ध सामंती व्यवस्था को चकनाचूर कर जनता की जनवादी व्यवस्था का निर्माण करें. भाकपा माओवादी जिंदाबाद. इलाके में नक्सलियों द्वारा पर्चा चस्पा किए जाने के बाद से लोगों में दहशत का माहौल है.