गया:जिले के गुरुआ थाना क्षेत्र के पर आरसी खुर्द गांव के पास एक स्कॉर्पियो को आग के हवाले कर दिया गया. घटना में स्कॉर्पियो कार बुरी तरह जल गई. वाहन के मालिक और पुलिस ने इस घटना में शरारती तत्वों का हाथ बताया है. वहीं, पीएलएफआई नक्सली संगठन ने इस घटना की जिम्मेदारी ली हैं.
दरअसल हबीपुर गांव में अशोक साव के नवनिर्मित मकान के गैरेज में खड़ी वाहन में बुधवार की रात बदमाशों ने पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दिया. इस मामले को लेकर अशोक साव के पुत्र सुमन कुमार ने अज्ञात लोगों के खिलाफ गुरुआ थाने में एफआईआर दर्ज करवाया है.
स्कॉर्पियो को किया आग के हवाले, पीएलएफआई ने ली घटना की जिम्मेदारी
वहीं, इस घटना की जिम्मेदारी पीएलएफआई नक्सली घटना ने ली है. पीएलएफआई के हार्डकोर सदस्य बताने वाले विकास ने फोन पर इसकी जिम्मेदारी ली है. उसने कहा अशोक साव पुलिस मुखबिर के काम करते हैं. इसलिए इस घटना को अंजाम दिया गया है.
जांच में जुटी पुलिस
इस मामले अशोक साव का कहना है मुझे किसी से दुश्मनी नहीं है, न ही कोई मुझसे लेवी मांगा है. गाड़ी में आग कौन लगाया पता नहीं. गुरुआ थानाध्यक्ष दिवाकर कुमार ने कहा कि अशोक साव के नव निर्माण घर के गैरेज में लगी वाहन में आग लगा दिया गया है. इस तरह की घटना किसने की इसकी जांच की जा रही है.