गया:गया (Gaya Crime News) में नक्सलियों ने एक बार फिर से अपनी उपस्थिति दर्ज कराने की कोशिश की है. दुस्साहस का परिचय देते हुए नक्सलियों ने भाजपा के पूर्व विधायक के नवनिर्मित आवास परपर्चा चिपकाया (Naxalites Pasted Poster In Gaya) है. पर्चे में कई तरह की बातें लिखी गई है. हालांकि इसमें किसी का नाम नहीं है लेकिन पूर्व भाजपा विधायक के नवनिर्मित मकान पर नक्सली पर्चा चिपकाये जाने के बाद दहशत का माहौल कायम हो गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
पढ़ें- जमुई: नक्सलियों ने गुरुड़बाद में लगाया पोस्टर, शिक्षक सहित 17 व्यक्तियों के नाम शामिल
पूर्व BJP MLA के नवनिर्मित मकान पर नक्सलियों ने चिपकाया पर्चा:कोंच थाना (konch police station) क्षेत्र के गरजू विगहा गांव स्थित गुरूआ विधानसभा से पूर्व विधायक (Former MLA From Gurua Assembly) सुरेंद्र प्रसाद सिन्हा (Former BJP MLA Surendra Prasad Sinha) के नवनिर्मित मकान शांति संवाद कक्ष के दीवार के अलावा एक और स्थान पर नक्सलियों ने पर्चा चिपकाया है. जानकारी के अनुसार गरजू विगहा मोड़ एसएच 69 के किनारे पान गुमटी के पास भी इसी तरह का एक पर्चा चिपका मिला है. मगध जोन सीपीआई माओवादी के नाम से पर्चा चिपकाया गया है.
प्रतिबंधित जमीन की खरीद बिक्री नहीं करनी की दी धमकी:इस पर्चे में नक्सली संगठन भाकपा माओवादी द्वारा कहा गया है कि संगठन के द्वारा जिस जमीन को प्रतिबंधित किया गया है, उस जमीन की कोई खरीद या बिक्री नहीं करे. वहीं पुलिस की मुखबिरी करने के नाम पर गिरफ्तारी करने से बाज आने की भी बात लिखी है. पर्चे में साफ लिखा है कि प्रतिबंधित जमीन खरीदना बंद करो. पुलिस दलाली कर संगठन के सदस्यों को पकड़वाना बंद करो.