बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया: लेवी की मांग को लेकर नक्सलियों ने किया मुंशी का अपहरण, कई गाड़ियों में लगाई आग - Naxalites attack in gaya

मुंशी की पत्नी अनिता देवी और भाई मनोज कुमार बताते हैं कि विनोद यादव शाम चार बजे के करीब निर्माण कार्य देखने गए थे, इसी क्रम में पता चला उनका अपहरण हो गया है. अपहरण कौन किया इसके बारे में उन्हें कुछ भी पता नहीं है.

gaya
gaya

By

Published : Feb 8, 2020, 2:17 AM IST

Updated : Feb 8, 2020, 2:40 AM IST

गया: बांकेबाजार प्रखंड के लुटुआ पंचायत में नक्सलियों ने दो वाहनों के आग के हवाले कर मौके से मुंशी का अपहरण कर लिया है. अपहृत मुंशी का विनोद यादव बताया जा रहा है. इस दौरान भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के नक्सलियों ने लेवी की डिमांड भी की है.

गाड़ियों में लगाई आग
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के हथियारबंद नक्सलियों ने लुटुआ पंचायत के महावीरगंज गांव में लेवी की मांग को लेकर नल जल योजना के कार्य में लगे वाहनों को पूरी तरह से आग के हवाले कर दिया. इस दौरान ट्रैक्टर सहित रोड रोलर और अन्य कई गाड़ियां पूरी तरह जलकर राख हो गई. इस घटना के बाद नक्सलियों मुंशी और मजदूरों को अपने कब्जे में ले लिया.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

मुंशी का अपहरण
हालांकि, बाद में नक्सलियों ने कुछ दूर जंगल में जाकर मजदूरों को छोड़ दिया. लेकिन मुंशी अपने साथ ले गए. वहीं, मुंशी की पत्नी अनिता देवी और भाई मनोज कुमार बताते हैं कि विनोद यादव शाम चार बजे के करीब निर्माण कार्य देखने गए थे, इसी क्रम में पता चला उनका अपहरण हो गया है. अपहरण कौन किया इसके बारे में उन्हें कुछ भी पता नहीं है.

Last Updated : Feb 8, 2020, 2:40 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details