गयाःजिले का इमामगंज विधानसभा क्षेत्र (Imamganj Assembly Constituency) अति नक्सल प्रभावित इलाकों में (Naxalite Affected Area) से एक है. इमामगंज क्षेत्र के मैगरा थाना क्षेत्र के नारायनपुर पंचायत अंतर्गत हेसरा रामपुर पहाड़ी के पास नक्सलियों ने पर्चा छोड़ा है. पर्चा में पुलिस से मुखबिरी करने वालों को चेतावनी दिया गया है.
इसे भी पढ़ें- औरंगाबाद: नक्सलियों ने जारी किया पोस्टर, 28 जुलाई से 3 अगस्त तक शहीद सप्ताह मनाने का आह्वान
नक्सलियों के द्वारा पर्चा छोड़े जाने की सूचना के बाद पुलिस ने पर्चे को जब्त कर लिया है. दरअसल, नक्सली पंचायत चुनाव के समर में पर्चा फेंककर दहशत फैलाने की कोशिश कर रहे हैं. नक्सलियों ने मैगरा थाना क्षेत्र के नारायणपुर पंचायत अंतर्गत हेसरा रामपुर पहाड़ी के पास शनिवार को पर्चा गिराया गया था.