गया: जिले के कोंच थाना क्षेत्र के छतिहर मोड़ के पास मंगलवार की रात भाकपा माओवादी के नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगी एक पोकलेन मशीन को आग के हवाले कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार इस्माइलपुर-प्रधाना सड़क का निर्माण कार्य चल रहा था. इसी दौरान देर रात नक्सली आए और सड़क निर्माण कार्य में लगे पोकलेन मशीन को पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दिया.
गया: नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगे पोकलेन मशीन को जलाया, लेवी की मांग - गया में नक्सलियों ने पोकलेन मशीन को जलाया
गया में मंगलवार की रात नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगी पोकलेन मशीन को जला दिया. घटना का कारण लेवी की मांग बताया जा रहा है.
नक्सलियों ने पोकलेन मशीन को जलाया
लेवी की मांग
नक्सलियों ने घटनास्थल पर एक पर्चा भी छोड़ा है. जिसमें लेवी की मांग की गई है. कोंच थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि जानकारी मिलने के बाद रात में ही कोंच थाना, आंती थाना पुलिस और एसएसबी की टीम घटनास्थल पर पहुंची.
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने कहा कि नक्सलियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की रही है. वहीं घटना का कारण लेवी की मांग बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.