गया (इमामगंज) :नक्सलियों के बिहार बंद का व्यापक असर दिखा. इलाके में पेट्रोल पंप से लेकर दुकानें तक बंद रही. पुलिस से जवान नक्सल प्रभावित इलाकों में सर्च अभियान में लगे रहे. यह अलग बात है कि किसी तरह की घटना नहीं हुई लेकिन नक्सलियों के धमकी के डर से दुकानदारों ने दुकानें नहीं खोली.
इमामगंज में नक्सलियों का खौफ कहिए या फिर कुछ और लेकिन बिहार बंद की घोषणा के बाद आज बैंक तक नहीं खुले. हालांकि इलाके में भारी संख्या में जवानों की तैनाती की गई थी. इमामगंज प्रखंड के पकरी-गुरीया हाई स्कूल समेत कई जगहों पर हस्तलिखित पोस्टर चिपका कर बंद की घोषणा की गई है. जिसमें लिखा है कि 16 मार्च को साजिश रचकर कामरेड अमरेश सिंह भोगता, कामरेड उदय पासवान, कामरेड सीता भुईयां और कामरेड शिवपूजन यादव की गोली मार कर हत्या कर दी गई.