गया: जिले में नक्सलियों ने एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है. पूर्व एमलएसी अनुज कुमार सिंह के घर को रात में नक्सलियों ने डायनामाइट लगाकर उड़ा दिया है. मौके पर पुलिस पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई है. इस घटना को पुलिस लोकसभा चुनाव से जोड़कर जांच कर रही है.
मामला जिले के डुमरिया थाना अन्तर्गत बोधि बिगहा गांव का है. बताया जा रहा है कि बुधवार देर रात 40 से 50 की संख्या में नक्सलियों ने अनुज कुमार सिंह के घर धावा बोल दिया. नक्सलियों ने घर के सभी लोगों को बाहर निकाल दिया. उसके परिजनों के साथ मारपीट भी की. इसके बाद घर में डायनामाइट लगाकर उड़ा दिया.