गया:बिहार के गया में टॉप मोस्ट वांटेड नक्सलियों में से एक मिथिलेश यादव को एसएसबी और पुलिस ने छापेमारी कर पकड़ (Naxalite Arrested in Gaya) लिया है. गिरफ्तार नक्सली आंती थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव निवासी है. पुलिस ने नक्सली को गांव के पास से ही गिरफ्तार किया है. नक्सलियों ने वर्ष 2017 में आमस थाना क्षेत्र के सांवकला में करोड़ों के लागत से बने सोलर प्लांट को बम के धमाके से उड़ा दिया था. इस कांड में यह मुख्य आरोपी है. इसके बाद से ही पुलिस नक्सली के तलाश में जुटी थी.
यह भी पढ़ें:कुख्यात नक्सली विजय आर्या को पटना की स्पेशल टीम ने पकड़ा, दर्ज हैं 14 केस
छापेमारी कर नक्सली को पकड़ा:आमस थानाध्यक्ष अरविंद किशोर (SHO Arvind Kishore) ने बताया कि सशस्त्र सीमा बल 25वीं वाहिनी के कमांडेंट एचके गुप्ता के निर्देश पर सम्बाल भलूआही के कंपनी कमांडेंट रामवीर कुमार के नेतृत्व में छापेमार कार्रवाई की गई. जिसमें आमस और आंती थाना पुलिस के का भी सहयोग रहा. बता दें कि सोलर प्लांट को उड़ाए जाने की घटना नक्सलियों की बड़ी कार्रवाई थी. इसे लेकर गया पुलिस की काफी किरकिरी हुई थी. यह सोलर प्लांट राज्य सरकार की एक बड़ी योजनाओं में शामिल था. जिसे लोगों ने अपने पैसे लगाकर तैयार किया था.