गया: जिले के नक्सल प्रभावित डुमरिया प्रखंड के छकरबंधा में नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगे जेसीबी और एक हाइवा ट्रक को आग के हवाले कर दिया. प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादियों के हथियारबंद दस्ते ने छकरबंधा थाना और सीआरपीएफ कैम्प से महज दो किलोमीटर दूर भैसादोहर गांव में घटना को अंजाम दिया.
गया में नक्सलियों का आतंक, जेसीबी समेत ट्रक को फूंका - नक्सली संगठन
भैसादोहर को स्टेट हाइवे 69 से जोड़ने वाली 10 किलोमीटर लंबी सड़क के निर्माण में लगी दोनों गाड़ियों को भैसादोहर गांव के उत्तर में सात-आठ की संख्या में आए हथियारबंद नक्सलियों ने आग के हवाले कर दिया.
नक्सलियों ने गोली मारने की दी धमकी
भैसादोहर को स्टेट हाइवे 69 से जोड़ने वाली 10 किलोमीटर लंबी सड़क के निर्माण में लगी दोनों गाड़ियों को सात-आठ की संख्या में आए हथियारबंद नक्सलियों ने आग के हवाले कर दिया. निर्माण कार्य में लगे जेसीबी के ड्राइवर चंदन कुमार ने बताया कि हथियार से लैस नक्सलियों ने उसे गाड़ी से उतारकर गाड़ी को आग के हवाले कर दिया. वहीं ग्रामीणों ने बताया कि लगभग आठ की संख्या में आए हथियारबंद नक्सलियों ने गोली मार देने की धमकी देते हुए सभी को घर के अंदर जाने का आदेश दिया. इसके बाद दोनों गाड़ियों में आग लगा दिया.
जांच में जुटी पुलिस और सीआरपीएफ
घटना को अंजाम देने के बाद नक्सली नारा लगाते हुए जंगल की ओर चले गए. घटना का कारण माओवादियों को लेवी नहीं देना बताया जा रहा है. इस घटना के बाद से लोगों में डर और दहशत है. वहीं छकरबंधा थाना की पुलिस और सीआरपीएफ की 159 बटालियन घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई है.