गया: बिहार के गया में प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी का हार्डकोर नक्सली बढ़न भुुईंया की गिरफ्तारी (Naxalite Badhan Bhuiyaan Arrested In Gaya) की गई. शहर के तरचुआं जंगल में इसे सुरक्षाबलों की टीम ने घेराबंदी कर पकड़ लिया. बताया जाता है कि हार्डकोर माओवादी महज 16 वर्ष की उम्र से नक्सली संगठन में शामिल हुआ था. तब से जंगल से बाहर नहीं निकला था. जानकारी के मुताबिक यह कई बड़े नक्सली घटनाओं में भी संलिप्त रहा है. जिसमें पचरुखिया के जंगलों में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में भी यह शामिल था.
ये भी पढे़ं-Jamui Crime News: जमुई से बिहार-झारखंड जोनल कमेटी हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार, भारी मात्रा में मिला हथियार
2018 के मुठभेड़ में रहा शामिल: शहर में छकरबंधा थाना अंतर्गत पचरुखी गांव के जंगल में 2018 में सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. इस मुठभेड़ में कई नक्सली भाग निकले थे. जबकि इस मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने मौके से हथियार, कारतूस और भारी मात्रा में नक्सली सामग्री बरामद किया था. इस मुठभेड़ में मुख्य रूप से भूमिका निभाने वाले नक्सली बढन भुईयां की तलाश सुरक्षाबलों की टीम सालों से कर रही थी.
एएसपी अभियान के नेतृत्व में गिरफ्तारी:गया एसएसपी आशीष भारती ने उक्त मुठभेड़ में शामिल नक्सली बढ़न भुईंया की गिरफ्तारी के लिए एएसपी अभियान के नेतृत्व में सीआरपीएफ, एसटीएफ और छकरबंधा थाना की टीम को तरचुआं जंगल में छापेमारी के लिए भेजा गया. वहां पर चिन्हित स्थान पर छापेमारी कर इलाके से गिरफ्तारी की गई. गौरतलब हो कि मुठभेड़ में शामिल रहे दो और नक्सलियों के पहले ही गिरफ्तारी की जा चुकी है.
16 वर्ष की उम्र बढ़न नक्सली में शामिल:पुलिस के अनुसार साल 2004 से बढ़न भुईंया नक्सली संगठन में सक्रिय था. उसकी उम्र महज 16 साल की थी. उसी उम्र से संगठन में शामिल होकर वह जंगल से बाहर नहीं निकला था. नक्सलियों की गतिविधियों में वह संलिप्त रहता था. वहां 2018 में मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने इसकी गिरफ्तारी के लिए तलाश शुरू की थी. इसी क्रम में अभियान चलाकर गिरफ्तारी कर ली गई. करीब 19 वर्षों के बाद इस नक्सली की गिरफ्तारी संभव हो पाई है. पुलिस ने इसे गिरफ्तार करने के बाद अपनी बड़ी उपलब्धि बताई है.
मुठभेड़ में शामिल रहा नक्सली गिरफ्तार: एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच साल 2018 में मुठभेड़ हुई थी. उस मुठभेड़ में बढ़न भुईंया भी शामिल था. इसकी गिरफ्तारी तरचुआं के जंगल से की गई. 2018 में हुए मुठभेड़ में हथियार, कारतूस और भारी मात्रा में नक्सली सामग्री की बरामदगी भी हुई थी.
"सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच साल 2018 में मुठभेड़ हुई थी. उसमें यह नक्सली बढ़न भुईंया भी शामिल था. तभी से इसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही थी. जबकि इस बार तरचुआं के जंगल से गिरफ्तार कर लिया गया". - आशीष भारती, एसएसपी गया