बिहार

bihar

ETV Bharat / state

एक ही परिवार के 4 लोगों को फांसी पर लटकाने वालों में संलिप्त नक्सली गिरफ्तार, चीनी AK-56 भी बरामद

गया में पुलिस और पैरा मिलिट्री फोर्स की ज्वाइंट कार्रवाई (Joint action of police and military force In Gaya) में नक्सली अशोक भोक्ता गिरफ्तार हुआ है. गिरफ्तार नक्सली पर एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या का आरोप है. पुलिस ने नक्सली के पास से चाइना निर्मित हथियार बरामद की है. पढ़ें पूरी खबर..

नक्सली अशोक भोक्ता गिरफ्तार
Naxalite Ashok Bhokta Arrested

By

Published : Jun 26, 2022, 6:30 PM IST

Updated : Jun 26, 2022, 8:32 PM IST

गया:बिहार के गया में एक ही परिवार के चार लोगों की फांसी लगाकर हत्या करने में संलिप्त नक्सली अशोक भोक्ता गिरफ्तार (Naxalite Ashok Bhokta Arrested) हो गया है. नक्सलियों के ठिकाने से चाइना निर्मित एक 56, एके-47 और इंसास राइफल बरामद भी पुलिस ने बरामद किया है. प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के खिलाफ पुलिस और पैरा मिलिट्री फोर्स की जॉइंट कारवाई में ये उपलब्धि हासिल हुई है. सर्च ऑपरेशन अब भी जारी है.

ये भी पढ़ें- 'लाल आतंक' की वो काली रात.. जब नक्सलियों ने एक ही परिवार के 4 लोगों को फांसी पर लटका दिया

नक्सली अशोक भोक्ता गिरफ्तार:गया के इमामगंज थाना अंतर्गत दुखदपुर के पहाड़ और जंगल वाले इलाके में नक्सलियों के खिलाफ चलाए गए ज्वाइंट ऑपरेशन के दौरान बड़ी सफलता मिली है. नक्सलियों के ठिकाने से चाइना निर्मित एके-56 असाल्ट राइफल के अलावे एके-47 असाल्ट राइफल और इंसाफ राइफल की बरामदगी की गई है. एक शीर्ष नक्सली को भी गिरफ्तार किया गया है. हालांकि, अंधेरे का लाभ उठाकर नक्सलियों का दस्ता मौके से भाग निकलने में सफल रहा. सुरक्षा बलों की कार्रवाई में 397 कारतूस बरामद किए गए हैं. सुरक्षा बलों की कार्रवाई में एके-47 के 232 और इंसास के 165 कारतूस बरामद किए गए हैं.

चार लोगों की हत्या का आरोप: सुरक्षा बलों की कार्रवाई में गिरफ्तार नक्सली का नाम अशोक भोक्ता है. गिरफ्तार नक्सली ने गया के डुमरिया अंतर्गत मोनवार में एक ही परिवार के 4 लोगों को फांसी लगाकर हत्या करने की घटना में संलिप्त पाया गया है. इस मामले को लेकर नक्सली से पूछताछ की जा रही है. मोनवार में दो भाइयों और उनकी पत्नियों की फांसी लगाकर हत्या करने की घटना काफी चर्चित हुई थी. नक्सलियों के जमावड़े की सूचना मिलने के बाद ऑपरेशन की रणनीति बनाकर अशोक भोक्ता को गिरफ्तार किया गया है.

गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई: इस संबंध में गया की एसएसपी हरप्रीत कौर ने बताया कि 'नक्सलियों के जमावड़े की सूचना मिली थी. जिसके बाद सिटी एसपी राकेश कुमार, इमामगंज डीएसपी अजीत कुमार, इमामगंज थानाध्यक्ष, टेक्निकल सेल, एसएसबी, सीआरपीएफ, एसटीएफ के साथ पुलिस की टीम ने जॉइंट ऑपरेशन चलाया. इस दौरान इमामगंज थाना क्षेत्र के दुखदपुर गांव से अशोक भोक्ता की गिरफ्तारी की गई. अशोक भोक्ता के पास से इंसास राइफल और 125 कारतूस बरामद किए गए. तीन मैगजीन भी मिले.'

ये भी पढ़ें-एके-56, एके-47 और 300 कारतूस.. हथियारों के जखीरे के साथ नक्सली एरिया कमांडर गिरफ्तार

चाइना निर्मित एके-56 हथियार बरामद:गया एसएसपी हरप्रीत कौर ने बताया कि 'अशोक भोक्ता की गिरफ्तारी के बाद सर्च ऑपरेशन को और आगे बढ़ाया गया और नक्सलियों के ठिकाने पर छापेमारी की गई. इस क्रम में 1 एके-56 असाल्ट राइफल जो कि चाइना निर्मित है, बरामद की गई. इसके अलावा एके-47 राइफल और 232 कारतूस की बरामदगी की गई. सुरक्षाबलों की कार्रवाई में 1.14 लाख की राशि की बरामदगी की गई है, जो कि नक्सलियों के द्वारा लेवी से वसूले गए थे.'

विस्फोटक में यूज होने वाला डेटोनेटर बरामद:पुलिस की कार्रवाई में विस्फोटक में यूज होने वाला डेटोनेटर भी बरामद किया गया है. इसके अलावा मोबाइल, मेमोरी कार्ड, नक्सली डायरी भी बरामद की गई है. अभी नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन जारी है. गिरफ्तार नक्सली अशोक भोक्ता बांके बाजार थाना के कोठीलवा गांव का रहने वाला है. इसके खिलाफ गया और औरंगाबाद में पूर्व से भी कांड दर्ज है.

मोनवार कांड में संलिप्तता आई सामने:एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली अशोक भोक्ता की संलिप्तता मनवार में एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्या में भी सामने आई है. इसे लेकर गिरफ्तार शीर्ष नक्सली से पूछताछ की जा रही है. गौरतलब हो कि इस घटना में दो भाइयों और उनकी पत्नी की घर के बाहर ही गौशाला में फांसी लगाकर नक्सलियों ने हत्या कर दी थी. पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाकर नक्सलियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया था.

इन सामग्रियों की हुई है बरामदगी:नक्सलियों के ठिकाने से बरामद सामग्रियों में एके-56 असाल्ट राइफल चीन निर्मित, एके-47 असाल्ट राइफल, एक इंसास राइफल, एके-47 का मैगजीन तीन पीस, इंसास का मैगजीन चार पीस, एके-47 का जिंदा गोली 232 पीस, इंसास का जिंदा गोली 165 पीस, डेटोनेटर, फ्यूज तार, हार्ड डिस्क, डायरी, फोल्डिंग चाकू, पिट्ठू बैग, वॉकी टॉकी, बैटरी आदि की बरामदगी हुई है.

ये भी पढ़ें-50 हजार का इनामी नक्सली अपने बेटे के साथ गिरफ्तार, दोनों ने मिलकर की थी मुखिया की हत्या

Last Updated : Jun 26, 2022, 8:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details