गया :जिले के कोंच थानाक्षेत्र के सिंदुआरी गांव में हुई गोलीकांड के बाद इस घटना की चारो ओर निंदा हो रही है. घटना के बाद से ही सिंदुआरी गांव में विभिन्न पार्टी के नेता पहुंच रहे है. घटना की घोर निंदा करते हुए उचित मुआवजा और दोषियों को सजा देने की मांग कर रहे है. इसी कड़ी में नवादा सांसद चंदन सिंह ने सिंदुआरी गांव में पहुंचकर गोलीकांड को नरसंहार का दर्जा दिया.
'समाज को एकजुट रहने की अपील'
दरअसल, नवादा लोकसभा से सांसद चंदन सिंह सिंदुआरी ग्राम पहुंचे और मृतक के परिजनों से मिल गहरी शोक संवेदना प्रकट की, उसके साथ ही मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज बहुत अरसे बाद क्षेत्र में नरसंहार जैसी घटना घटी है. सरकार पर पूर्ण विश्वास है कि घटना को संज्ञान में लेते हुए अतिशीघ्र अभियुक्त की गिरफ्तारी होगी और वारदात में उपयोग की गई हथियार भी बरामद की जा सकेगी. चंदन सिंह ने घटना के बाद सरकार से अतिशीघ्र मामले में न्याय संगत कार्रवाई करने की मांग की और पुनः 15 वर्ष पूर्व नहीं धकेलने की अपील की है. वहीं, सांसद ने लोगों से शांति बरतते हुए समाज को एकजुट रहने की अपील की. सांसद द्वारा मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग सरकार से की है.