बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बोधगया के कालचक्र मैदान में नेशनल वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप का आगाज, कई राज्य के खिलाड़ियों ने लिया भाग - आयोजन समिति को बधाई

बोधगया के कालचक्र मैदान आज नेशनल वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप का आगाज हुआ. इसमें कई राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों से आए हुए खिलाड़ियों ने भाग लिया है. यह आयोजन 22 अक्टूबर तक चलेगा.

नेशनल वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप का उद्घाटन

By

Published : Oct 15, 2019, 11:04 AM IST

गया:बोधगया के कालचक्र मैदान में सोमवार को 15वें में नेशनल सब जूनियर बालक और बालिका एवं 56वें पुरुष और 32वें महिला जूनियर नेशनल वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप का रंगारंग आगाज हुआ. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि औरंगाबाद सांसद सुशील कुमार सिंह और भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरीय अधिकारी व बिहार वेटलिफ्टर एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक संजय कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया.

इस समारोह में वेट नेशनल वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष सहदेव यादव, डीएम अभिषेक सिंह, चिकित्सक फरासत हुसैन, बिहार वेटलिफ्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष अरुण कुमार केसरी, आयोजन समिति के सचिव अरुण कुमार ओझा, आयोजन समिति के अध्यक्ष राकेश रंजन, स्वागत समिति के अध्यक्ष कुंदन कुमार सहित शहर के कई अन्य गण्यमान्य उपस्थित थे.

बोधगया के कालचक्र मैदान में नेशनल वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप का आगाज

नेशनल वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप का आयोजन
मौके पर कई सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई जिसमें पश्चिम बंगाल से आई नृत्यांगना श्री शोभना मुखर्जी ने गणेश वंदना की प्रस्तुति दी. उसके बाद देश के चर्चित युवा कवि श्री निलोत्पल मृणाल की ओर से भी कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये. बता दें कि नेशनल वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में कई राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों से आए हुए खिलाड़ियों ने भाग लिया है. यह आयोजन 22 अक्टूबर तक चलेगा.

आयोजन समिति को बधाई
इस दौरान सभी गणमान्य अतिथियों ने खेल के सकारात्मक सामाजिक प्रभाव पर अपने विचार रखे. उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन न सिर्फ खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन करते हैं बल्कि विश्व स्तर के प्रतियोगिताओं में भारत का नाम रोशन करने के लिए प्लेटफॉर्म भी प्रदान करते हैं. नेशनल वेटलिफ्टिंग के अध्यक्ष सहदेव यादव ने आयोजन समिति को विशेष बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने विश्वस्तरीय आयोजन कर एक स्तर का निर्माण किया है. भविष्य में यहां पर अंतरराष्ट्रीय स्तर की भी प्रतिस्पर्धा आयोजित कराई जा सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details