बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया: नेशनल वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप का समापन, इस साल बने 56 राष्ट्रीय रिकॉर्ड - नेशनल वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप

बोधगया में आयोजित राष्ट्रीय वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2019 का हुआ समापन. चैंपियनशिप में कुल 40 वर्ग के खेल का आयोजन हुआ, जिसमें 120 खिलाड़ी विजेता बने. विजेता 120 खिलाड़ियो में से 56 खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय कीर्तिमान बनाया.

नेशनल वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप का समापन

By

Published : Oct 23, 2019, 2:32 PM IST

गया: जिले में पिछले दस दिनों से हो रहे राष्ट्रीय वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2019 का कालचक्र बोधगया मैदान में समापन हुआ. चैंपियनशिप में 28 राज्यों के प्रतिभागी अपना दमखम दिखा रहे थे. प्रतियोगिता में कुल 600 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था. आयोजन में राष्ट्रीय स्तर के कुल 56 रिकॉर्ड बने. इसमें सबसे अधिक पुरुष जूनियर वर्ग के खिलाड़ियों ने 12, महिला जूनियर वर्ग में 6 और पुरुष सीनियर वर्ग में 3 रिकॉर्ड बने.

आयोजन में शामिल अतिथि

अविनाश ने हासिला किया गोल्ड मेडल

राष्ट्रीय वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप बोधगया 2019 के में पंजाब से जूनियर टूर्नामेंट में खेलने आये खिलाड़ी अविनाश ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया. उन्होंने इसका पूरा श्रेय अपने कोच संदीप सर को दिया. अविनाश देश के कई हिस्सों में हुए टूर्नामेंट्स में भाग ले चुके हैं. उन्होंने अबतक सभी जगह हुए चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल प्राप्त किया है.

विजेता हुए सम्मानित

बनाया राष्ट्रीय कीर्तिमान

आयोजन समिति के अध्यक्ष राकेश रंजन ने बताया पिछले 10 दिनों से बोधगया में राष्ट्रीय वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप का आयोजन हो रहा था. इसमें देश के सभी राज्यो से आए 600 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. चैंपियनशिप में कुल 40 वर्ग के खेल का आयोजन हुआ, जिसमें 120 खिलाड़ी विजेता बने. विजेता 120 खिलाड़ियों में से 56 खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय कीर्तिमान बनाया. वहीं. आयोजन में शामिल जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने आयोजन को अभूतपूर्व बताया. उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से बोधगया और बिहार की छवि बनी रहती है. आयोजन की सफलता को देखते हुए उन्हें उम्मीद है कि बोधगया को आगे भी बड़ा आयोजन करने का मौका मिलेगा.

देखें पूरी रिपोर्ट

विजेता हुए सम्मानित

चैंपियनशिप के समापन सत्र के मुख्य अतिथि बिहार सरकार के भूमि सुधार विभाग के सचिव विवेक सिंह, मुख्य अतिथि मगध यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर राजेंद्र प्रसाद, जिलाधिकारी अभिषेक सिंह, एसएसपी राजीव मिश्रा, ऑल इंडिया वेट लिफ्टिंग एसोसिएशन के महासचिव सुखदेव यादव, बिहार एसोसिएशन के अध्यक्ष अरुण केसरी विजेता टीम को कप देकर सम्मानित किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details