बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bakrid 2022: आज धूमधाम से मनाया जा रहा है बकरीद का त्योहार, मस्जिदों में अदा की गई नमाज - ईद अल अधा

बकरीद (Bakrid 2022) के मौके पर इस्लाम धर्म के लोग साफ-पाक होकर नए कपड़े पहनकर नमाज पढ़ते हैं और उसके बाद कुर्बानी देते हैं. ईद-उल फि‍त्र पर जहां खीर बनाने का रिवाज है, वहीं बकरीद पर बकरे की कुर्बानी (बलि) दी जाती है.

बकरीद का त्योहार
बकरीद का त्योहार

By

Published : Jul 10, 2022, 8:43 AM IST

गया:आज देशभर मेंईद उल अजहा (Eid al Adha) का पर्व मनाया जा रहा है. धू अल-हिज्जा (Dhu al-Hijjah) के 10 वें दिन और इस्लामी कैलेंडर के 12वें महीने में इसे मनाया जाता है. ईद-उल फित्र के बाद मुसलमानों का ये दूसरा सबसे बड़ा त्योहार है. इस मौके पर बिहार में भी तमाम ईदगाहों और मस्जिदों में विशेष नमाज अदा की जा रही है. पर्व को लेकर हर जगह कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है.

ये भी पढ़ें: बकरीद को लेकर पुलिस मुख्यालय अलर्ट, बिहार पुलिस के अलावा तैनात होंगी अर्धसैनिक बल की कंपनियां

गया में बकरीद पर विशेष नमाज: गया शहर के बनिया पोखर स्थित मैदान में मुस्लिम धर्मावलंबियों ने ईद उल जोहा की नमाज अता की. वैसे गया के गांधी मैदान में सुबह के करीब 9:00 बजे होने वाले बकरीद की नमाज को लेकर पूरी प्रशासनिक तैयारी की गई है. यहां भारी संख्या में मुस्लिम धर्मावलंबियों के लोग ईद उल जोहा की नमाज पढ़ने को एकत्रित हो रहे हैं. अलग-अलग स्थानों पर अलग-अलग समय में नमाज अता की जा रही है. पर्व को लेकर सुरक्षा व्यवस्था की गई है. संवेदनशील स्थान भी चिन्हित किए हैं, जहां पुलिस प्रशासन की पैनी नजर है.

ये भी पढ़ें: बकरीद को लेकर पटना के बाजारों में रौनक, लोग खूब कर रहे हैं खरीदारी

बकरीद के अवसर पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी राज्यवासियों को मुबारकबाद दी है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, "ईद-उल-अजहा (बकरीद) के अवसर पर प्रदेश एवं देशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं। ईद-उल-अजहा का त्योहार असीम आस्था का त्योहार है. खुदा के हुक्म पर बड़ी से बड़ी कुर्बानी के लिए तैयार रहना इस त्योहार का आदर्श है. इस त्योहार को आपसी भाईचारे एवं सद्भाव के साथ मनाएं."


कब हुई बकरीद पर कुर्बानी की शुरुआत:इस्लाम धर्म की मान्यता के हिसाब से आखिरी पैगंबर हजरत मोहम्मद हुए. हजरत मोहम्मद के वक्त में ही इस्लाम ने पूर्ण रूप धारण किया और आज जो भी परंपराएं या तरीके मुसलमान अपनाते हैं वो पैगंबर मोहम्मद के वक्त के ही हैं लेकिन पैगंबर मोहम्मद से पहले भी बड़ी संख्या में पैगंबर आए और उन्होंने इस्लाम का प्रचार-प्रसार किया. कुल 1 लाख 24 हजार पैगंबरों में से एक थे हजरत इब्राहिम. इन्हीं के दौर से कुर्बानी का सिलसिला शुरू हुआ.

तीन हिस्सों में बंटते हैं कुर्बानी के गोश्त: हजरत इब्राहिम 80 साल की उम्र में पिता बने थे. उनके बेटे का नाम इस्माइल था. हजरत इब्राहिम अपने बेटे इस्माइल को बहुत प्यार करते थे. एक दिन हजरत इब्राहिम को ख्वाब आया कि अपनी सबसे प्यारी चीज को कुर्बान कीजिए. इस्लामिक जानकार बताते हैं कि ये अल्लाह का हुक्म था और हजरत इब्राहिम ने अपने प्यारे बेटे को कुर्बान करने का फैसला लिया. हजरत इब्राहिम ने अपनी आंखों पर पट्टी बांध ली और बेटे इस्माइल की गर्दन पर छुरी रख दी लेकिन इस्माइल की जगह एक बकरा आ गया. जब हजरत इब्राहिम ने अपनी आंखों से पट्टी हटाई तो उनके बेटे इस्माइल सही-सलामत खड़े हुए थे. कहा जाता है कि ये महज एक इम्तेहान था और हजरत इब्राहिम अल्लाह के हुकुम पर अपनी वफादारी दिखाने के लिए बेटे इस्माइल की कुर्बानी देने को तैयार हो गए थे. इस तरह जानवरों की कुर्बानी की यह परंपरा शुरू हुई. बकरीद के दिन कुर्बानी के गोश्त को तीन हिस्सों में बांटा जाता है. एक खुद के लिए, दूसरा सगे-संबंधियों के लिए और तीसरा गरीबों के लिए.

ये भी पढ़ें - बकरीद को लेकर मसौढ़ी में 38 संवेदनशील जगहों पर तैनात होंगे मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अफसर


ABOUT THE AUTHOR

...view details