बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया: 'नगर सरकार, आपके द्वार' कार्यक्रम का समापन, निगम कर्मियों को आज किया जाएगा सम्मानित - गया समाचार

गया जिले में शुक्रवार को 'नगर सरकार, आपके द्वार' कार्यक्रम का समापन किया गया. इस दौरान कई वार्डों को सैनिटाइज किया गया. वहीं मेयर गणेश पासवान ने कहा कि इस अभियान की सफलता को लेकर आज निगम कर्मियों को सम्मानित किया जाएगा.

nagar sarkar aapke dwar program concluded
कार्यक्रम का किया गया समापन

By

Published : Aug 8, 2020, 9:01 AM IST

गया:जिले मेंनगर निगम के माध्यम से चलाए जा रहे 'नगर सरकार, आपके द्वार' कार्यक्रम का शुक्रवार को समापन किया गया है. हालांकि अंतिम दिन वार्ड संख्या-4, 5 और 6 में यह अभियान चलाया गया. इस दौरान यह निर्णय लिया गया कि शनिवार को अभियान में शामिल निगम कर्मियों को सम्मानित किया जाएगा. इस मौके पर मेयर गणेश पासवान, डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव, नगर आयुक्त अजय कुमार, स्टोर इंचार्ज चंद्र मोहन सिंह सहित निगम के कई अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे.


अंतिम दिन चलाया गया व्यापक अभियान
इस दौरान मेयर गणेश पासवान ने कहा कि अंतिम दिन वार्ड संख्या-4, 5 और 6 में व्यापक अभियान चलाया गया है. इस दौरान शहर की सड़कों, मकानों और गलियों को सैनिटाइज किया गया है. इसके साथ ही मास्क और साबुन का भी वितरण किया गया है. उन्होंने कहा कि एक संकल्प के तहत नगर निगम के माध्यम से 25 दिनों तक 'नगर सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम चलाया गया. इस दौरान शहर के सभी 53 वार्डों को सैनीटाइज किया गया.

वार्डों का किया गया सैनिटाइज


निगम कर्मियों को किया जाएगा सम्मानित
इस अभियान की सफलता को लेकर आज निगम कर्मियों को सम्मानित किया जाएगा. गणेश पासवान ने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव को लेकर यह अभियान चलाया गया था. इसका सकारात्मक पहल देखने को मिला. जिले में लोग अब मास्क और सैनिटाइज का व्यापक तौर पर उपयोग कर रहे हैं. उन्होंने शहरवासियों से अपील की कि ज्यादा से ज्यादा घरों में ही रहे और सोशल डिस्टेंसिंग को बनाए रखें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details