गया: म्यांमार के राष्ट्रपति यू विन मियंट भारत दौरे पर हैं. शुक्रवार को वे बोधगया के महाबोधि मंदिर कर दर्शन पूजा-अर्चना करेंगे. इसको लेकर गया में सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है. राष्ट्रपति मियंट के आगमन को लेकर डीएम अभिषेक सिंह और एसएसपी राजीव मिश्रा सहित अन्य अधिकारी सुरक्षा के पुख्ते इंतजाम में लगे हैं.
म्यांमार के राष्ट्रपति यू विन मियंट कल पहुंचेंगे बोधगया, सुरक्षा चाक-चौबंद - डीएम अभिषेक सिंह
म्यांमार के राष्ट्रपति विन मियंट शुक्रवार को गया का रूख करने वाले हैं. इस दौरान गया और बोधगया में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े बंदोबस्त किए जा रहे हैं.
दरअसल, 28 और 29 फरवरी को बोधगया में आयोजित होने वाली कार्यक्रम में भी रास्ट्रपति विन मियंट हिस्सा लेंगे. सुरक्षा व्यवस्था में कोई चूक न हो इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से सारी तैयारियां की जा रही है. अधिकारी खुद बोधगया के वर्मीज मंदिर पुहंचकर इलाकों का मुआयना कर रहे हैं.
दो दिवसीय दोरे पर म्यांमार के राष्ट्रपति
मालूम हो कि राष्ट्रपति विन मियंट दो दिवसीय दौरे पर गया आ रहे हैं. राष्ट्रपति के साथ एक प्रतिनिधिमंडल भी साथ मौजूद रहेंगे. राष्ट्रपति विन मियंट के स्वागत को लेकर कई स्थानों पर होर्डिंग्स और फ्लैक्स लगाए जा रहे हैं. राष्ट्रपति की अगवानी बिहार सरकार के मंत्री करेंगे.