बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गयाः गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी में आपसी विवाद गहराया, 6 लोगों पर FIR दर्ज - gaya news

मार्च महीने से ही कमेटी में विवाद शुरू हो गया था, जो अब नया रूप ले चुका है, इसमें एक कोर कमेटी है जो गुरुद्वारा से अलग काम करती है. जबकि दूसरी कमेटी गुरुद्वारा में रहकर काम करती है.

गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी में विवाद

By

Published : Nov 20, 2019, 9:39 AM IST

गया:शहर के स्टेशन रोड स्थित गुरुद्वारा के प्रबंधक कमेटी में आपसी विवाद गहराता जा रहा है. गुरुनानक जी के 550वें प्रकाशपर्व पर अलगाववादी सिख नेता जनरैल सिंह का बैनर शोभायात्रा में शामिल करने को लेकर प्रबंधक कमेटी के दो गुट एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप कर रहे हैं. इसी के तहत एक गुट ने दूसरे गुट के 6 लोगों के खिलाफ कोतवाली थाना में एफआईआर दर्ज करवाया है.

उपाध्यक्ष रौनक सिंह सेठ

शोभायात्रा में लगाया गया प्रतिबंधित बैनर
मार्च महीने से ही कमेटी में विवाद शुरू हो गया था, जो अब नया रूप ले चुका है, इसमें एक कोर कमेटी है जो गुरुद्वारा से अलग काम करती है. जबकि दूसरी कमेटी गुरुद्वारा में रहकर काम करती है. बीते 11 नवंबर को प्रकाश पर्व पर निकाले गए नगर कीर्तन की शोभायात्रा में प्रतिबंधित बैनर लगाया गया था.

कोषाध्यक्ष गुरचरण सिंह

निष्पक्ष जांच की मांग
गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी अध्यक्ष भगवान सिंह की तरफ से प्रेस वार्ता में कमेटी के उपाध्यक्ष रौनक सिंह सेठ ने बताया कि पूर्व कमेटी के लोग नए कमेटी में वापस आना चाहते हैं. इसी वजह से उन्होंने आपसी रंजिश के तहत साजिश रचकर झूठा केस दायर किया है. उन्होंने कहा कि वो इस घटना की निष्पक्ष जांच के साथ दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग करते हैं.

गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी में विवाद

अलगाववादी नेता का बैनर
दूसरे गुट के चेयरमैन रमेश सलूजा की तरफ से कोषाध्यक्ष गुरचरण सिंह ने बताया कि अलगाववादी नेता का बैनर लगा होने की जानकारी मिलते ही उन्होंने इसकी सूचना प्रशासन को दी. इसी कमेटी ने शोभायात्रा के लिए लाइसेंस लिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details