गया:जिले के शेरघाटी बाजार में बंद पड़े कोल्ड स्टोरेज में अचानक आग लग गई. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची दमकल की कई गाड़ियां आग बुझाने में जुटी गयी. वहीं, गोदाम में आग लगने से लाखों का नुकसान हुआ है. अब तक आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है.
सरसों तेल की गोदाम में आग
शेरघाटी अनुमंडल के शेरघाटी बाजार में कोल्ड स्टोरेज में अचानक आग लग जाने से लाखों का नुकसान हुआ है. हालांकि, आग कैसे लगी, अभी तक कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है.
पढ़ें:BJP सांसद विवेक ठाकुर ने किया टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण, लोगों से वैक्सीन लेने की अपील की
आग बुझाने के लिए लगी दमकल की 3 गाड़ियां
आग बुझाने के लिए दमकल की 3 गाड़ियां भी लगी हुईं हैं. वहीं, कर्मचारियों के द्वारा कई तेल के डिब्बा को बाहर भी निकाला. इस भयावह आग को देखते हुए आधे दर्जन गाड़ियां घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया गया है.
लाखों का हुआ नुकसान
वहीं, अगलगी की घटना में किसी का घायल होने या मौत की सूचना नहीं है. आग लगने से लाखों का नुकसान हुआ है. अभी तक पूर्ण रूप से आग पर काबू नहीं पाया गया है.