गया: बिहार सरकार कोरोना संक्रमितों को चिन्हित करने के लिए पल्स पोलियो अभियान की तर्ज पर डोर टू डोर स्क्रीनिंग अभियान चला रही है. जिले में सामुदायिक स्वास्थ्य केंन्द्र बाराचट्टी की तरफ से भी डोर टू डोर स्क्रीनिंग अभियान चलाया जा रहा है. इस कार्य में आशा और आंगनबाड़ी सेविकाओं का बजरकर गांव की मुस्लिम समुदाय की महिलाओं ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया.
स्क्रीनिंग के लिए आए कर्मियों को मुस्लिम महिलाओं ने पहनाया माला, कहा- सम्मानित कर हो रहा गर्व - बाराचट्टी सीएचसी प्रभारी डॉ. सैयद सबीहुल हक
मुस्लिम महिलाओं ने डोर टू डोर स्क्रीनिंग करने आयी आशा और आंगनबाड़ी सेविकाओं का फूल माला पहनाकर स्वागत किया. वहीं, विषम परिस्थितियों में इन महिलाओं के योगदान को सराहा भी.
इस संबंध में मुस्लिम महिलाओं ने बताया कि हमलोग स्क्रीनिंग कर रहे लोगों का भरपूर सहयोग कर रहे हैं. इस विषम परिस्थितियों में इन महिलाओं का योगदान हमारे लिए दवा के खुराक जैसी है. हमलोग इन सभी को सम्मानित कर गर्व महसूस कर रहे हैं. बाराचट्टी सीएचसी प्रभारी डॉ. सैयद सबीहुल हक ने बताया कि आज बजरकर पंचायत के इलाके में मेडिकल टीम की सहयोग से भ्रमण किया गया. स्थानीय लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम के बारे में बताया गया.
अधिकारियों ने लोगों को किया जागरूक
प्रशासन की तरफ से स्थानीय लोगों से डोर टू डोर स्क्रीनिंग में सहयोग प्रदान करने की अपील की गई. वहीं, लोगों को लॉकडान का पालन करने के लिए प्रेरित किया गया. अधिकारियों ने लोगोंसे जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकलने की सलाह दी. घर से बाहर निकलने पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अवश्य करें. इस मौके पर बीडीओ पंकज कुमार, सीओ कैलाश महतो, थानाध्यक्ष कुमार सौरभ, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. एस एस हक, स्वास्थ्य प्रबंधक, बजरकर पंचायत के मुखिया पति मामुन खान, आशा और आंगनबाड़ी सेविका मौजूद थी.