बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया में विस्फोटक लगाकर म्यूजिक सिस्टम लावारिश छोड़ा, ब्लास्ट में 2 घायल

गया जिले के मगध विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र में एक म्यूजिक सिस्टम में ब्लास्ट हो गया. इस घटना में दो लोग घायल हो गए (Two injured in blast). घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उस म्यूजिक सिस्टम में विस्फोटक लगाया गया था. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. पुलिस के मुताबिक एक्सप्लोसिव होने के सबूत मौके से मिले हैं.

विस्फोट के बाद जांच करती पुलिस
विस्फोट के बाद जांच करती पुलिस

By

Published : Aug 9, 2022, 8:13 PM IST

गया: जिले के मगध विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के पथरा गांव में म्यूजिक सिस्टम में अचानक विस्फोट की वजह उसमें विस्फोटक लगाया जाना (Explosive planted in music system) है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. पुलिस के मुताबिक एक्सप्लोसिव होने के सबूत मौके से मिले हैं.

झाड़-फूंक कराने के नाम पर पहुंचा शख्स, छोड़ गया था म्यूजिक सिस्टम: पथरा गांव में जिस स्थान पर ब्लास्ट हुआ है, वहां पर झाड़-फूंक का काम होता था. सोमवार को एक अज्ञात शख्स वहां झाड़-फूंक कराने के नाम पर पहुंचा था. उसी दौरान वह खुले में म्यूजिक सिस्टम को वहां पर छोड़ गया था. बच्चों ने पहले बजाया, बैटरी डाउन होने पर जब चार्ज में लगाया तो ब्लास्ट हो गया. शुरुआत में विस्फोट म्यूजिक सिस्टम फटने की घटना मानी जा रही थी, लेकिन पुलिस ने जांच शुरू की, तो विस्फोटक होने के प्रथम दृष्टया साक्ष्य मिले. पूरी साजिश के तहत साउंड थिएटर में विस्फोटक लगाया गया था. हालांकि विस्फोटक कितना शक्तिशाली था, यह पुलिस की जांच के बाद ही सामने आ सकता है.

झोले में छोड़ गया था म्यूजिक सिस्टम : म्यूजिक सिस्टम लावारिश छोड़े हुए एक झोले में था. देर शाम लोगों ने देखा तो अपने घर में रख लिया. मंगलवार को गांव-घर के बच्चे उसे चालू कर बाजा बजाने लगे. इसी बीच में बैट्रिक लो होने पर चार्ज में लगाया तो उसमें रखा विस्फोटक ब्लास्ट कर गया. इस ब्लास्ट की घटना में 2 लोग घायल हो गए, जिन्हें सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वही सूचना मिलने के बाद मगध विश्वविद्यालय थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

पहले भी दो बार हो चुके हैं हमले : पीड़ित परिवार ने कहा है कि ब्लास्ट बड़ी साजिश के तहत किया गया है. पुलिस अपराधियों को गिरफ्तार नहीं कर रही है.इसके पहले भी दो बार घटनाएं घट चुकी हैं.पहले भी गोलीबारी का मामला पीड़ित परिवार ने थाने में दर्ज कराया है. अपराधी झाड़-फूंक करने वाले बालचंद भगत की जान लेने पर तुले हैं और पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है.

शिवचर्चा के दौरान हुई थी गोलीबारी : मगध विश्वविद्यालय थाना के पथरा गांव निवासी बालचंद भगत झाड़-फूंक का काम करता है. उसी के घर पर ब्लास्ट की घटना हुई है. बालचंद भगत पर एक महीने पहले भी कुछ अपराधियों ने गोली चलाई थी, जिसका खुलासा अब तक नहीं हो सका है. तब घटना शिव चर्चा के दौरान की गई थी, जिसमें गोली लगने से एक महिला घायल हो गई थी.

विस्फोटक होने के सबूत, पुलिस करेगी गंभीरता से जांच: इस संबंध में मगध विश्वविद्यालय थाना के प्रभारी अविनाश कुमार ने बताया कि पथरा गांव में ब्लास्ट की घटना में एक्सप्लोसिव होने के सबूत प्रथम दृष्टया मिल रहे हैं. इस मामले की गंभीरता से छानबीन की जाएगी. उस व्यक्ति की तलाश की जा रही है, जिसके झोले में म्यूजिक सिस्टम छोड़े जाने की बात कही जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details