गया:बिहार के गया में दहेज के लिए नवविवाहिता की हत्या (Murder for Dowry in Gaya) किए जाने का मामला सामने आया है. हत्या करने के बाद शव को चुपके से जलाया जा रहा था. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवशेष को बरामद किया है. बरामद अवशेष को फोरेंसिक को लिए भेजा जाएगा. पुलिस ने मौके से एक को हिरासत में भी लिया है. पुलिस का कहना है कि शव लगभग जल चुका था. राख जैसे अवशेष ही बरामद हो सके हैं. घटना बुनियादगंज थाना के सोंधी गांव की है.
यह भी पढ़ें:'सर बेटी को दहेज के लिए जहर देकर मार डाला.. इंसाफ दिलाने के बदले पुलिस ने 12 लाख रुपए घूस मांगा'
बाइक के लिए हत्या:जानकारी के अनुसार टनकुप्पा थाना क्षेत्र के बादिल बीघा के मुनारिक साव की पुत्री आरती कुमारी की शादी 16 जून 2021 को सोंधी गांव के रहने वाले रामप्रवेश साव के पुत्र पिंटू शव के साथ हुई थी. शादी में 5 लाख का खर्च के अलावा गिफ्ट दिया गया था. बावजूद इसके पिछले कुछ महीनों से ससुराल के लोग आरती पर दहेज के तौर पर बाइक लाने की डिमांड कर रहे थे. बाइक की डिमांड पूरी नहीं की जाने पर ससुराल पक्ष के लोगों ने मिलकर आरती कुमारी की हत्या कर दी.
हत्या के बाद शव जलाया:घटना के बाद ससुराल पक्ष के लोग बिना मायके वालों को बुलाए ही चुपके से शव को जला देने की पूरी तैयारी कर चुके थे. इसे लेकर पास के नदी के किनारे शव को जैसे-तैसे जलाया जा रहा था. इस बीच इसकी खबर बुनियादगंज थाना अध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह को दी गई. सूचना के बाद मौके पर बुनियादगंज पुलिस पहुंची. किंतु तब तक शव एक हद तक पूरी तरह से जल गया था. हालांकि पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मौके से अवशेष बरामद किए हैं. पुलिस के मुताबिक शव के अवशेष को फॉरेंसिक को भेजा जाएगा.