बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Murder In Gaya : शराब पीने के बहाने कॉल कर बुलाया, फिर गला रेत डाला - ईटीवी भारत बिहार

Gaya Crime News बिहार में हत्या आम बात हो गयी है. एक बार फिर से गया में गला रेतकर शख्स को मौत के घाट उतार दिया गया. इमामगंज थाना की पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

Murder In Gaya Etv Bharat
Murder In Gaya Etv Bharat

By

Published : Feb 6, 2023, 3:52 PM IST

गया : बिहार के गया में ओझा गुनी के आरोप में एक शख्स की हत्या कर दी (Murder In Gaya) गई. अपराधियों ने धारदार हथियार से गला रेत कर वारदात को अंजाम दिया. साजिश के तहत मोबाइल कॉल कर शराब पीने के बहाने बुलाया गया और फिर हत्या की घटना को अंजाम दिया. फिर अपराधी फरार हो गए. गया जिले के इमामगंज थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव में वारदात को अंजाम दिया गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गया मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें - Gaya Crime News: शराब पकड़ने पहुंची उत्पाद विभाग की टीम पर ग्रामीणों का हमला, 8 जवान घायल


धारदार हथियार से गला रेत कर की हत्या :मृतक की पहचान मोहनपुर गांव निवासी 60 वर्षीय कृष्णा भारती के रूप में हुई है. गांव के बधार से शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गई. देखते ही देखते घटना वाले स्थान पर लोगों की भीड़ जुट गई. वहीं घटना की सूचना पाकर जब मृतक के परिवार पहुंचे तो चित्कार मच गया.

'शराब पीने के बहाने बुलाकर मार डाला' : वहीं मृतक की पुत्री ने बताया कि शराब पीने के बहाने बुलाकर ओझा गुनी के आरोप में मेरे पिता की हत्या की गई है. गांव के लोगों ने हत्या की घटना की सूचना इमामगंज थाने की पुलिस को दी, जिसके बाद इमामगंज थानाध्यक्ष उदय शंकर, एसआई धर्मेंद्र कुमार, राहुल कुमार अन्य पुलिसकर्मियों के साथ दल बल के साथ पहुंचे. मामले की जांच की जा रही है.

लंबे समय से ओझा गुनी का कर रहे थे काम :वहीं, इस घटना के संबंध में मृतक की पत्नी रीता देवी ने बताया कि उसके पति वर्षों से ओझा गुनी का काम करते थे. पति कृष्णा भारती भगत थे. बताया कि तीन महीना पूर्व एक व्यक्ति की मौत बीमारी से हुई थी. किंतु उसके परिजनों को अंधविश्वास हो गया था, कि उसको कृष्णा भगत के द्वारा ही ओझा-गुणी कर भूत प्रेत का वास कर दिया गया, जिससे उसकी मौत हो गई. आशंका व्यक्त करते हुए बताया कि हो सकता है कि उसी परिवार के द्वारा अंधविश्वास में आकर कृष्णा भारती को धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई हो.

''मेरे पति के मोबाइल फोन पर रविवार की शाम किसी व्यक्ति का फोन आया था, कि आप हमारे यहां ओझा गुनी करने के लिए आइए, जिसके बाद वे घर से निकले थे, जो देर शाम तक नहीं लौटे. अंत में हमलोगों ने इधर काफी खोजबीन की, उनके मोबाइल पर फोन भी लगाया, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका. सुबह पति की लाश गांव स्थित बधार के आहर से मिली.''- रीता देवी, मृतक की पत्नी

जल्द होगा मामले का खुलासा-थानाध्यक्ष :इस घटना के संबंध में इमामगंज थानाध्यक्ष उदय शंकर ने बताया कि मोहनपुर गांव में ओझा-गुणी का आरोप लगाकर एक व्यक्ति की अज्ञात अपराधियों के द्वारा धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी गई है. घटना के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. प्रथम दृष्टया ओझा गुनी को लेकर ही हत्या करने का मामला सामने आया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details