गया:जिले के बोधगया थाना क्षेत्र के गाफा में सीएसपी संचालक से 5 लाख की लूट कर उसकी हत्या कर दी गई. मामले के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है. वहीं, इस मामले पर कृषि मंत्री ने चिंता व्यक्त की है.
सोमवार को बेखौफ अपराधियों ने सीएसपी संचालक राशिद खान की गोली मारकर हत्या कर दी. इस दौरान अपराधियों ने राशिद खान के पास से करीब पांच लाख रुपये लूट लिए और फरार हो निकले. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई है.
प्रतिक्रिया देते प्रेम कुमार दोस्त की जान सलामत...
जानकारी अनुसार, राशिद फतेहपुर थाना क्षेत्र के करियादपुर गांव निवासी है, जो करियादपुर में बैंक ऑफ बड़ौदा का ग्राहक सेवा केंद्र का संचालक था. सोमवार को वह अपने एक दोस्त संदीप कुमार के साथ बैंक की गया शाखा से पैसे लेकर वापस करियादपुर लौट रहा था. इसी दौरान गाफा गांव के समीप अज्ञात अपराधियों ने वारदात को अंजाम दे दिया. हालांकि, उसे दोस्त संदीप को किसी तरह का कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.
ये काफी चिंता का विषय है. इससे मैं दुखी हूं. मैंने वरीय अधिकारियों से मिला हूं. मैंने आईजी और एसएसपी से मिलकर इस बाबत बात की है. हमारी सरकार कानून व्यवस्था पर लगातार समीक्षा बैठक कर रही है. अपराधियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी हो, इसके लिए पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया जा चुका है.-प्रेम कुमार, कृषि मंत्री, बिहार