बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कड़ी सुरक्षा के बीच गया में मतगणना जारी, प्रशासनिक अधिकारी कर रहे हैं निरीक्षण - municipal elections counting

बिहार नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण की मतगणना (Bihar Nagar Nikay Chunav 2022 Result) सुबह 8:00 बजे से जारी है. दूसरे फेज में 23 जिलों की 136 नगर निकायों के लिए 28 दिसंबर को मतदान हुआ था. आज 11 हजार 127 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होना है. वहीं गया नगर निगम के कुल 53 वार्डो के लिए भी मतगणना की प्रि कॉलेज प्रांगण में भी मतगणना की प्रक्रिया जारी है.

गया में मतों की गिनती जारी
गया में मतों की गिनती जारी

By

Published : Dec 30, 2022, 2:12 PM IST

गया: नगर निकाय चुनाव (Bihar Municipal Election Result) के दूसरे चरण के तहत हुए चुनाव के मतों की गिनती का कार्य शहर के गया कॉलेज के प्रांगण में जारी है. मतों की गिनती को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं. जिन व्यक्तियों को पास निर्गत किया गया है, वहीं गया कॉलेज के प्रांगण में प्रवेश कर रहे हैं. इसके अलावा वरीय प्रशासनिक अधिकारी मतगणना कार्य का लगातार निरीक्षण कर रहे हैं. मतों की गिनती को लेकर जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं.

ये भी पढ़ें-Bihar Municipal Election Result LIVE : बेतिया मेयर प्रत्याशी गरिमा सिकारिया रिकॉर्ड 55 हजार वोट से आगे

53 वार्डो की हो रही है गिनती:गया कॉलेज के मानविकी भवन के प्रांगण में नगर निगम के कुल 53 वार्डो के मतों की गिनती का कार्य चल रहा है. इसी भवन में महापौर एवं उप महापौर के मतों की गिनती का भी कार्य चल रहा है. इसके अलावा गया कॉलेज के वाणिज्य भवन में फतेहपुर एवं डोभी नगर पंचायत के मतो की गिनती हो रही है. मतगणना को लेकर प्रत्याशी एवं उनके समर्थक गया कॉलेज के बाहर मुख्य सड़क पर खड़े हैं. जिनके बीच गहमागहमी का माहौल है. जीत और हार को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है.

प्रशासनिक अधिकारी कर रहे हैं निरीक्षण:मतगणना शांति पूर्वक हो इसके लिए एसएसपी हरप्रीत कौर सहित तमाम प्रशासनिक अधिकारी मतगणना स्थल पर पहुंचकर निरीक्षण कर रहे हैं. एसएसपी हरप्रीत कौर ने गया कॉलेज के प्रांगण में मानविकी भवन एवं वाणिज्य भवन में चल रहे मतों की गिनती के कार्य को बारीकी से देखा. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को भी कई दिशा-निर्देश दिए.

"शांतिपूर्ण वातावरण में मतगणना की प्रक्रिया चल रही है. कहीं से भी किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं है. कई वरीय अधिकारी मतगणना कार्य का लगातार निरीक्षण कर रहे हैं. हम लोगों से अपील करना चाहेंगे कि बेवजह मतगणना स्थल के आसपास भीड़ ना करें और जो गाइडलाइन दिया गया है. उसका अनुपालन करें. मतगणना को लेकर जगह-जगह पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है. कहीं से किसी प्रकार की समस्या नहीं है"- हरप्रीत कौर, वरीय पुलिस अधीक्षक

ये भी पढ़ें-Bihar Municipal Election: खगड़िया में सबसे अधिक 68.39 %, पटना में सबसे कम 39.17 % मतदान


ABOUT THE AUTHOR

...view details