बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया: कोरोना जागरुकता को लेकर होगी 'नगर सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम का आयोजन - सघन चेकिंग अभियान

डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि सोमवार 13 जुलाई से नगर निगम द्वारा 'नगर सरकार, आपके द्वार' कार्यक्रम की शुरुआत की जा रही है. इसके तहत सोमवार को नगर निगम के वार्ड संख्या 47, 48 और 49 में घर-घर जाकर निगम के जनप्रतिनिधि अधिकारी और कर्मचारी लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक करेंगे.

गया
गया

By

Published : Jul 13, 2020, 12:16 PM IST

गया: शहर में कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर नगर निगम ने नई पहल शुरू की है. इसे लेकर नगर निगम द्वारा सोमवार से 'नगर सरकार-आपके द्वार' कार्यक्रम चलाया जाएगा. इस संबंध में नगर निगम के मेयर गणेश पासवान और डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव ने एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया. जिसमें नगर निगम के कई वार्ड पार्षद भी शामिल हुए.

मोहन श्रीवास्तव, डिप्टी मेयर

डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि सोमवार 13 जुलाई से नगर निगम द्वारा 'नगर सरकार, आपके द्वार' कार्यक्रम की शुरुआत की जा रही है. इसके तहत सोमवार को नगर निगम के वार्ड संख्या 47, 48 और 49 में घर-घर जाकर निगम के जनप्रतिनिधि अधिकारी और कर्मचारी लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक करेंगे. उन्होंने कहा कि यह अभियान आगामी 7 अगस्त तक संचालित होगा. अभियान के दौरान नगर निगम क्षेत्र के घर-घर जाकर लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव, मास्क के उपयोग सहित सोशल डिस्टेंसिंग के प्रति लोगों को जागरूक किया जाएगा.

'मास्क और एक साबुन का वितरण'
इस अभियान की सफलता को लेकर शहर के वरिष्ठ चिकित्सकों, बार एसोसिएशन, चेंबर ऑफ कॉमर्स सहित अन्य प्रबुद्ध नागरिकों और प्रशासन के साथ बैठक कर वृहत पैमाने पर रूप रेखा तैयार की गई है. सैनिटाइजर मशीनों द्वारा पूरे शहर को सैनिटाइज करने की भी व्यवस्था की जा रही है. साथ ही बड़े माउंटेड फागिंग मशीन द्वारा नगर निगम के हर क्षेत्र में लगातार फॉगिंग की व्यवस्था की गई है. मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि इस अभियान के दौरान नगर निगम क्षेत्र में पड़ने वाले सभी घरों में चार मास्क और एक साबुन का वितरण किया जाएगा.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

कोरोना टेस्टिंग को दिया जाएगा बढ़ावा
मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि पिछले शनिवार को जिला प्रशासन के साथ संपन्न हुई बैठक में लोगों को मास्क के उपयोग के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से कड़े कदम उठाने का भी निर्णय लिया गया है. इसके तहत शहर के सभी प्रमुख मार्गों सहित अन्य स्थानों पर सघन चेकिंग अभियान चलाकर बिना मास्क के घूमने वालों व्यक्तियों के ऊपर 50 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा. वहीं, कोरोना टेस्टिंग को बढ़ावा देने के लिए निजी पैथोलॉजी और लैब्स से भी बातचीत की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details