गया में सफाईकर्मियों का विरोध प्रदर्शन गया : बिहार के गया में पुलिस पिटाई से सफाई कर्मियों में आक्रोश है. उन्होंने चेतावनी दी है, कि यदि पिटाई करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई, तो वे हड़ताल पर चले जाएगें. यह ऐसे वक्त में हो रहा है, जब 28 सितंबर से गयाजी में विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला शुरू होने जा रहा है. इधर, मंगलवार को सफाई कर्मचारियों ने आगजनी कर प्रदर्शन किया किया. इसे गंभीरता से लेते हुए जिला प्रशासन सुलह की कोशिश में जुट गया है.
ये भी पढ़ें : जिस शहर में लगाती थीं झाड़ू, वहां की जनता ने बनाया डिप्टी मेयर.. गया की चिंता देवी से मिलिए
काफी देर तक जाम रही सड़क : मंगलवार को गया नगर निगम के सफाई कर्मचारियों ने आगजनी कर प्रदर्शन किया. इस दौरान पुलिस प्रशासन के विरोध में नारेबाजी भी की गई. आक्रोशित नगर निगम के सफाई कर्मचारी पिटाई करने वाले पुलिसकर्मियों को तुरंत निलंबित करने की मांग कर रहे हैं. सफाई कर्मचारियों के प्रदर्शन से काफी देर तक सड़क जाम की स्थिति बनी रही.
सोमवार को पुलिस ने की थी पिटाई :नगर निगम के सफाई कर्मचारियों का आरोप है कि सोमवार की शाम को जेसीबी व अन्य मशीनों के साथ नाले की उड़ाही के काम में वे लगे हुए थे. इसी दौरान डेल्हा थाना की पुलिस अचानक पहुंची और बिना किसी कारण या कुछ बताए सफाई कर्मचारियों को लाठी से पीटना शुरू कर दिया. पुलिस की पिटाई से कर्मियों को चोट आई है. वहीं सफाई कर्मचारियों के साथ हुई इस तरह की घटना के बाद गया के मेयर, डिप्टी मेयर भी पुलिस प्रशासन के रवैए से आक्रोशित हैं.
सफाईकर्मियों ने दी चेतावनी : इस संबंध में गया की डिप्टी मेयर चिंता देवी ने पुलिस की कार्रवाई की घोर निंदा की और ऐसा करने में शामिल पुलिसकर्मियों पर तुरंत कार्रवाई करने की मांग की है. उन्होंने बताया कि पुलिस की पिटाई के खिलाफ सफाई कर्मचारियों में आक्रोश है. वहीं सफाई कर्मचारी दुर्गा कुमार ने कहा कि"नगर निगम की गाड़ी सड़क पर खड़ी थी. तभी पुलिस आई और बिना कुछ पूछे या बताए हमलोगों को पीटने लगी".
"फाॅगिंग मशीन सड़क पर खड़ी थी. तबतक पुलिस वहां पहुंची और लेबर और चालक को पीटना शुरू कर दिया. पुलिस को पहले बताना चाहिए था, न कि कोई बड़ा आदमी आ रहा है. बिना कुछ बोले हमारे लेबर को पीट दिया. हमलोग पिटाई करने वाले थाना प्रभारी को निलंबित करने की मांग करते हैं" - चिंता देवी, डिप्टी मेयर, गया.