गयाः शहर को कोरोना से बचाने के लिए 'नगर प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम' की शुरुआत मानपुर के पटवाटोली से हुई. इस कार्यक्रम में नगर निगम के जरिए एक परिवार को चार मास्क और एक साबुन दिया जाएगा. साथ ही घर को भी सैनिटाइज किया जाएगा.
कई वार्डों में मास्क और साबून का वितरण
लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण से आम नागरिकों को बचाने के लिए सोमवार से नगर 'सरकार आपके द्वार कार्यक्रम' की शुरुआत की गई. इसके तहत गया नगर निगम के वार्ड संख्या 47, 48 और 49 में मास्क और साबून का वितरण किया गया. साथ ही मेयर वीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान, डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव, वजीरगंज विधायक अवधेश कुमार सिंह सहित स्थानीय पार्षदों ने घूम-घूमकर घर को सैनिटाइज भी करवाया.
'बिना मास्क के बाहर निकलने वालों पर होगी कार्रवाई'
इस मौके पर डिप्टी मेयर ने कहा कि कोरोनावायरस संक्रमण को सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क के प्रयोग और सरकार के जरिए जारी गाइडलाइंस का पालन करके ही रोका जा सकता है. सभी व्यक्ति मास्क का इस्तेमाल करें. नगर निगम सभी घरों में मास्क उपलब्ध करवा रहा है. इसके बाद मास्क के बिना घर से निकलने वाले व्यक्तियों के विरोध में प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी.