गया: बिहार के गया में एक मुखिया ने शर्मसार कर दिया. दरअसल आर्केस्ट्रा प्रोग्राम में बार बाला के नाच के दौरान मुखिया का मिजाज कुछ ऐसा हुआ कि वे रुपए दिखाकर झूमने लगे. फिर अचानक बार बाला को अपने बाहों में जकड़ने लगे. उनके गुर्गों ने किसी तरह से मना किया तो बार बाला को छोड़ा. फिर भी बेशर्म मुखिया इस हरकत के बाद जमीन पर खुशी के मार कर लोटते नजर आए. अब इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
दिवाली की रात को चल रहा था आर्केस्ट्रा: मामला गया जिले के अतरी प्रखंड का है. अतरी प्रखंड के डिहुरी पंचायत के मुखिया अनिल चौधरी उर्फ कैलू चौधरी के पंचायत में ही आर्केस्ट्रा प्रोग्राम दिवाली की रात को चल रहा था. आर्केस्ट्रा प्रोग्राम को देखने के लिए जगह-जगह से लोग आए थे. वहीं इसके बीच मुखिया अनिल चौधरी मंच पर बैठे थे और अपने गुर्गों के साथ बार बाला के डांस के साथ थिरक रहे थे.
मुखिया के गुर्गों ने बार बाला को छुड़ाया:डांस करते-करते बार बाला मुखिया जी के पास आकर डांस करता देख, मुखिया जी और तेजी से नोट दिखाने और घुमाने लगे. इस क्रम में उन्होंने अचानक बार बाला को पकड़ा और बाहों में जकड़ने लगे. इससे बार बाला असहज हो गई. वहीं मुखिया के गुर्गों ने किसी तरह बार बाला को मुखिया से छुड़ाया.