गया:जिले के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र इमामगंज प्रखण्ड में मुखिया ने पत्रकार प्रभात सोनी को जान से मारने की धमकी दी है. जानकारी के मुताबिक मुखिया ने व्हाट्सएप ग्रुप में धमकी देते हुए लिखा कि आज कल रोड चिकना है, एक्सीडेंट बहुत हो रहा है. बचकर रहिएगा. जिसके बाद पत्रकार ने थाने में सनहा दर्ज करवाया है.
मामले की जानकारी देते हुए पत्रकार प्रभात सोनी ने बताया कि व्हाट्सएप ग्रुप में उन्होंने एक निजी स्कूल का खबर पोस्ट की. उसके बाद एक मुखिया प्रतिनिधि ने उस खबर पर प्रतिक्रिया दिया. इस दौरान उन्होंने मुखिया से अपील की कि आप सभी को किसी भी प्रकार का कमेंट करना है तो उनके पर्सनल मोबाइल फोन नंबर पर कीजिए. इतने में मुखिया भड़क गए. पकरी-गुरिया पंचायत के मुखिया अविनाश उर्फ टिमन सिंह ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी.