मुकेश सहनी, विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के प्रमुख. गयाःविकासशील इंसान पार्टी (VIP) के प्रमुख और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी निषाद आरक्षण संकल्प यात्रा के क्रम में गुरुवार को गया पहुंचे. यात्रा की शुरुआत उन्होंने बेलागंज से की. यात्रा की शुरुआत करते हुए उन्होंने कहा कि अपने हक की लड़ाई खुद ही लड़नी होगी, कोई दूसरा हमारे अधिकार की लड़ाई लड़ने नहीं आएगा. इस दौरान सहनी ने बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों को हाथ में गंगाजल देकर निषादों को आरक्षण दिलाने के लिए तथा अपने बच्चों को पढ़ाने के लिए संकल्प करवाया.
इसे भी पढ़ेंः Nishad Reservation sankalp yatra: मुकेश सहनी ने 100 वाहनों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
"मल्लाह जाति गंगा मैया की संतान है और गंगा मैया ने ही संघर्ष कर आरक्षण की लड़ाई लड़ने के लिए प्रेरित किया है. संघर्ष से कुछ भी पाना मुमकिन है. अगर हम एकजुट हुए तो बिहार में अपने दम पर सरकार बनायेंगे."- मुकेश सहनी, विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के प्रमुख
पहचान नहीं बना पाएः यहां से रवाना होने के बाद लोगों का हुजूम संकल्प यात्रा में साथ आगे बढ़ा. इसके बाद यह यात्रा टेकारी और बैजूधाम ग्राउंड पहुंची. यहां भी सभा का आयोजन किया गया. मुकेश सहनी ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि आजादी के वर्षों बाद भी हम अपनी पहचान नहीं बना पाए हैं. उन्होंने कहा कि सम्मान और अधिकार के लिए संकल्प लेना होगा.
केंद्र सरकार पर साधा निशानाः मुकेश सहनी ने केंद्र की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आरक्षण नहीं तो किसी हाल में कोई समझौता नहीं होगा. उन्होंने कहा कि मल्लाह जाति के लोग जाल में मछली फंसाते हैं खुद फंसते नहीं हैं. उन्होंने कहा कि पहले आरक्षण मिलेगा फिर कोई भी समझौता होगा. वीआईपी के नेता ने लोगों को सिर उठाकर जीने का मंत्र देते हुए कहा कि आप सभी बच्चों को पढ़ायें और अपने अधिकार के लिए संघर्ष करें.