बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बंगाल चुनाव को लेकर सांसद सुशील सिंह- पूर्ण बहुमत से बन रही हमारी सरकार

बंगाल का रण इस बार कौन जीतेगा, इसका फैसला तो चुनाव के नतीजे आने के बाद ही पता चलेगा. लेकिन भाजपा सांसद सुशील सिंह ने चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि बंगाल में इस बार पूर्ण बहुमत के साथ हमारी सरकार बनने जा रही है.

बंगाल चुनाव को लेकर सांसद सुशील सिंह का बयान
बंगाल चुनाव को लेकर सांसद सुशील सिंह का बयान

By

Published : Apr 5, 2021, 8:09 AM IST

गया (इमामगंज):बंगाल चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां काफी तेज हो गयी है. हर राजनीतिक पार्टियां अपनी-अपनी जीत का दावा कर रही है. इसी कड़ी में गया के इमामगंज पहुंचे भाजपा सांसद सुशील सिंह ने बंगाल चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है.

इसे भी पढ़ेंः देवेश कुमार का दावा- पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में BJP की जीत तय

भाजपा सांसद ने क्या कहा?
"बंगाल की जनता अब बदलाव चाहती है. वहां के माहौल को देखते हुए हम हम लोग केवल आशान्वित ही नहीं हैं, बल्कि पूरे भरोसे के साथ कह सकते हैं कि बंगाल में पूर्ण बहुमत से साथ भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी. भाजपा के उम्मीदवार पर हमला कराकर ममता दीदी ने अपना रहा सहा समर्थन भी खो दी है. इसलिए हम काफी विश्वास के साथ कह रहे हैं कि बंगाल में इस बार हमारी सरकार बनेगी. कार्यकर्ताओं पर हमले कराये जाने और पीटे जाने से हम डरने वाले नहीं हैं. इस बार एक विचारधारा और राष्ट्रभक्ति वाली सरकार बंगाल में बनने जा रही है."- सुशील सिंह, भाजपा सांसद

देखें वीडियो

इसे भी पढ़ेंः 'पश्चिम बंगाल चुनाव' में नीतीश डटे पर 'प्रचार' से क्यों हटे ?

बंगाल में 6 चरण के मतदान बाकी
बताते चलें कि बंगाल में अभी दो चरण के ही मतदान हुए हैं, जबकि 6 फेज के चुनाव होने अभी बाकी है. सभी राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. और पूरे हुए दो चरणों में अपनी-अपनी बढ़त होने का दावा कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details