गया: चुनाव से पहले भाजपा की परंपरागत सीट गया को जदयू में तब्दील कर दिया गया है. इस पर भाजपा सांसद हरि मांझी ने बड़ा बयान दिया है.
उन्होंने कहा कि पार्टी के स्थानीय जिलाध्यक्ष द्वारा एक साजिश के तहत प्रदेश कमेटी और सेंट्रल कमेटी को बरगलाया गया है. उनका मानना है कि स्थानीय जिलाध्यक्ष लगातार पार्टी विरोधी कार्य कर रहे हैं. उनके आस-पास रहने वाले लोग या तो डीलर हैं, या सरपंच हैं, या फिर गैस एजेंसी के मालिक हैं.
बरगला कर सीट जदयू में तब्दील
सांसद मांझी ने कहा कि ऐसे लोगों को प्रदेश कमेटी और सेंट्रल कमेटी के पास ले जाकर तरह-तरह का बयान दिलवाकर भाजपा की सीट को जदयू में तब्दील कराया गया. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि ये पार्टी के जिलाध्यक्ष हैं. इनके पास पहले एक वाहन तक नहीं था और अब ये स्कॉर्पियो से चलते हैं.
भाजपा सांसद हरि मांझी का बड़ा बयान जिलाध्यक्ष पूर्व अध्यक्ष के एजेंट
बता दें कि यहां से मांझी लगातार दो बार सांसद रहे हैं. बावजूद इसके एक साजिश के तहत गया कि भाजपा सीट को जदयू में तब्दील कर दिया गया. हरि मांझी ने कहा कि स्थानीय जिलाध्यक्ष बिहार विधान सभा के पूर्व अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी के एजेंट रहे है और उन्हीं के इशारे पर काम कर रहे हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर है विश्वास
साथ ही कहा कि वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में विश्वास रखते हैं और पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता हैं. इसलिए उन्हें टिकट ना मिलने के बावजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में आस्था रखते हुए गया के लिए जो भी जदयू के उम्मीदवार होंगे, उन्हें जिताने का भरपूर प्रयास करेंगे.