बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया: खनन और भूतत्व विभाग की ओर से 16 दिव्यांगजनों के बीच मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल का वितरण

खनन और भूतत्व विभाग की ओर से 16 दिव्यांगजनों को मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल दिया गया. वहीं, मुख्यमंत्री निःशक्तजन विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना के अंतर्गत जिले के 11 दिव्यांगजनों को एक-एक लाख का एफडी भी करवाया गया.

motorised tricycle distribution among handicapped in gaya
motorised tricycle distribution among handicapped in gaya

By

Published : Jan 10, 2021, 6:09 PM IST

गया:जिले में खनन और भूतत्व विभाग की ओर से प्रधानमंत्री खनिज क्षेत्र कल्याण योजना के अंतर्गत सामाजिक सुरक्षा कोषांग की राशि से 16 दिव्यांगजनों को मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल दिया गया. इन दिव्यांगजनों को गया सांसद विजय मांझी ने चाबी सौंपा.

दिव्यांगजनों के बीच मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल का वितरण

इसके अवाला जिले के 11 दिव्यांगजनों को मुख्यमंत्री निःशक्तजन विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना के अंतर्गत एक-एक लाख का एफडी करवाया गया. वहीं, मुख्यमंत्री समर्थ योजना के अंतर्गत भी दिव्यांगजनों के बीच राशि का वितरण किया गया.

दिव्यांगजनों के बीच मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल का वितरण

"दिव्यांगजन इस ट्राई साइकिल से अपने रोजमर्रा के कार्यों को आसानी से कर सकेंगे. वो अपना जीवीकोपार्जन से संबंधित कई कार्य भी कर सकते हैं. सरकार दिव्यांगजनों के लिए कई कल्याणकारी योजनाओं को चला रही है और योजनाओं का लाभ दिव्यांगजनों को मिल रहा है. दिव्यांगजन इन योजनाओं का लाभ लेकर अपने जीवन स्तर को ऊंचा कर सकते हैं."- विजय मांझी, सांसद, गया

दिव्यांगजनों के बीच मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल वितरण के लिए लगाया गया कैंप

लाभार्थियों में खुशी
मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल मिलने से दिव्यांगजनों में काफी खुशी है. लाभार्थी दिव्यांग प्रदीप ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि मैं स्नातक का छात्र हूं. मैं पहले ट्राई साइकिल चलाकर कॉलेज और कोचिंग जाता था. अब मुझे मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल मिल गया है. इससे कॉलेज जाने में सहूलियत होगा और समय की भी बचत होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details