गया: बिहार के गया (Gaya) जिले में एक घर में भीषण आग लग जाने से मां और बेटे झुलस (Mother and Son Scorched) कर घायल हो गए. वहीं, घटना में मवेशी की मौत हो गई. साथ ही फसल समेत कई घरेलू सामान जलकर राख हो गया. घटना जिले के टिकारी प्रखण्ड क्षेत्र के नोनी बिगहा गांव की है.
ये भी पढ़ें-Gaya News : इलेक्ट्रॉनिक दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान, जाने कैसे हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार नोनी बिगहा निवासी उमेश बिंद अपने घर में परिवार सहित सोने की तैयारी कर रहा था. अचानक घर में आग का धुआं उठने लगा. देखते ही देखते उमेश बिंद के घर को आग की लपटों ने अपने आगोश में ले लिया. घर में लगी आग को बुझाने के दौरान उमेश की 60 वर्षीय पत्नी और 22 वर्षीय बेटा ललन कुमार झुलस गए. वहीं, घर में बंधे एक मवेशी की मौत हो गई. साथ ही घरेलू सामान, फर्नीचर, पुआल का पुंज जलकर राख हो गया.
ये भी पढ़ें-सुहागरात पर बंद कमरे में हुआ कुछ ऐसा कि मच गया कोहराम, पति-पत्नी पहुंच गए अस्पताल
घर में रखे सामान को जलने से बचाने के क्रम में मां और बेटे बुरी तरह से झुलस गए. आसपास के लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनका इलाज किया जा रहा है. घटना के बाद पीड़ित परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है.