गया: इमामगंज के अलीनगर गांव में मंगलवार की देर रात दो गुटों के बीच आपसी विवाद को लेकर जमकर मारपीट हो गई. इसमें करीब 6 लोग घायल हो गए. इन सभी घायलों को सीएचसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसमें दो लोगों के सिर में गम्भीर चोटें आई हैं.
गया: चुनावी रंजिश में मारपीट, 6 से अधिक लोग घायल - वोट न देने पर लोगों ने की मारपीट
वोट न देने पर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई. इस घटना में 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है. मामले को लेकर एक पक्ष से सात और दूसरे पक्ष से पांच लोगों को नामजद किया गया है.
वोट न देने पर मारपीट
इस सम्बंध में एक पक्ष के लोगों ने बताया कि पार्टी प्रत्याशी को वोट नहीं देने के कारण लोगों ने मारपीट की है. इसकी लिखित शिकायत थाना में की गई है. इस सम्बंध में थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि दोनों गुटों के लोगों के बीच आपसी विवाद में मारपीट हुई है. इसमें दोनों पक्ष से काउंटर केस दर्ज किया गया है.
न्याय दिलाने की कही बात
थानाध्यक्ष ने बताया कि एक पक्ष से सात और दूसरे पक्ष से पांच लोगों को नामजद किया गया है. वहीं मारपीट में गम्भीर रूप से घायल अर्जुन साव का मगध मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है.