बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया: इस योजना के तहत 5 लाख से अधिक किसानों को मिलेगा KCC - DDC Kishori Chaudhary

आम बजट में सरकार ने किसानों के लिए कई योजनाओं की घोषणा की थी. इसी के तहत किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत किसानों को केसीसी दिया जाएगा.

किसान कार्ड योजना
किसान कार्ड योजना

By

Published : Feb 13, 2020, 4:46 PM IST

गयाः प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से जुड़े किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड के तहत बिना गारंटी के एक लाख 60 हजार रुपये मिलेंगे. योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को महज एक एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा. इसके बदले किसानों को सिर्फ 4 प्रतिशत ब्याज ही देना होगा.

किसानों को दिया जाएगा क्रेडिट कार्ड
बता दें कि आम बजट में सरकार ने किसानों के लिए कई योजनाओं की घोषणा की थी. उन्ही योजनाओं में से किसान क्रेडिट कार्ड योजना एक योजना है. योजना के तहत प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना में पंजीकृत किसानों को क्रेडिट कार्ड देने की प्रक्रिया 12 फरवरी से शुरू हो गई है.

देखें पूरी रिपोर्ट

'मिशन मोड के तहत दिया जाएगा केसीसी'
इस संबंध में डीडीसी किशोरी चौधरी ने बताया सरकार के निर्देश में 12 फरवरी से 27 फरवरी तक कृषि विभाग के पोर्टल पर पंजीकृत किसानों को केसीसी देने का अभियान मिशन मोड में चलाया जाएगा. किशोरी चौधरी ने बताया कि पोर्टल पर पंजीकृत किसानों की संख्या 5 लाख 80 हजार 241 है. इसमें लगभग 3 लाख 72 हजार किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना में पंजीकृत है, जिसमें से दो लाख 39 हजार किसानों की जांच कर ली गई हैं. लगभग एक लाख बचे किसानों को मिशन मोड के तहत केसीसी दिया जाएगा.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details